सागर। बडा बाजार क्षेत्र में हुए वनवे से आटो रिक्शा को मुक्त करने की मांग को लेकर सैकडों आटो चालकों ने जिला आटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी के नेतृत्व में मोतीनगर चौराहे पर एकत्रित होकर रैली निकाली जो प्रमुख मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन में परिवर्तित हुई। जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में उल्लेखित है कि आटो रिक्शा नगर सेवा की श्रेणी में आता है जो लोगों के घरों से मरीज को अस्पताल व बृद्धों को अपने गंतव्य तक पहुंचाता है। लेकिन प्रशासन ने वनवे विसंगति करते हुए आटो रिक्शा का मार्ग परिवर्तित कर दिया जिससे क्षेत्र के मरीज व बृद्धजन एवं विकलांगों को पैदल आवागमन करना पड रहा है। आटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि यूनियन वनवे का समर्थन करता है वनवे की श्रेणी में बस, ट्रक व फोर व्हीलर गाडियां आती है लेकिन गली मुहल्लों से मरीज विकलंाग दिव्यांग बृद्धों का परिवहन करने वाले आटो रिक्शा प्रदेश के हर शहर में प्रवेश कर सकते है। लेकिन ट्राफिक पुलिस ने आटो रिक्शा को भी वनवे की श्रेणी में कर दिया है जो प्रशासन विसंगतिपूर्वक निर्णय है जिस पर आटो रिक्शा यूनियन कडी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रशासन से आटो रिक्शा, ई रिक्शा को वनवे मुक्त करने की मांग करता है। इस संदर्भ में आटो रिक्शा यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल 24.05.2025 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे सागर विधायक शैलेन्द्र जैन से भेट कर वनवे विसंगति पर अपनी बात रखेगा। पप्पू तिवारी का कहना है कि तालाब पर ऐलिवेटिड कॉरिडोर निर्माण हो जाने से बडा बाजार में ट्राफिक की समस्या जटिल है। लेकिन यह समस्या तक बस व फोर व्हीलर गाडियों से होती है आटो रिक्शा से नहीं क्योंकि आटो रिक्शा शहर की सभी गलियों, मुहल्लो से पीडित परेशान सवारियों को राहत प्रदान करता है। ज्ञापन सौपनें वालों में राजेश शुक्ला, इकबाल खान, सुदंर यादव, पवन खटीक, बलराम पटैल, देववृत शुक्ला, योगेश प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, देवी पवार, अनिकेत, तुलसीराम, गोपाल विश्वकर्मा, सोनम ठाकुर, राजेश जैन, नरेन्द्र ठाकुर, सुदीप कोरी, कोमल, लच्छू शर्मा, अमरजीत, सुनील सेन, अनिकेत, पप्पू टायर, दुलीचंद, अमरजीत, मोहन, संदीप, संतोष, मोनू खान, कयूम सहित सैकडों आटो चालक शामिल थे।