By: Gulab rohit
Jul 12, 202518 hours ago
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में बंदर की करंट लगने से उसकी मौत हो गई। तारों के बीच फंसा मृत बंदर करीब 30 घंटे खंभे पर लटका रहा। लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की, इसके बाद उसे हटाया गया। लोगों ने फूल-माला पहनाकर उसे श्रद्धांजलि दी।
सतरस्ते के पास बिजली के करंट से मृत हुए बंदर को उठाने में लापरवाही हुई। दो विभागों के फेरे में 30 घंटे तक मृत बंदर बिजली के खंभे पर लटका रहा। सोशल मीडिया पर बंदर की तस्वीर डालने और समाजसेवियों के आगे आने के बाद नगर पालिका और बिजली कंपनी के जिम्मेदारों की नींद खुली।
जिसके बाद शनिवार दोपहर 2 बजे बंदर को निकालने पहुंचे। फिर समाजसेवी गोपाल चौकसे और अन्य लोगों ने मृत बंदर को फूल माला डालकर श्रद्धांजलि दी।
30 घंटे खंभे परप लटका रहा बंदर
सतरास्ते स्थित एक दुकान के कर्मचारी गुलशन और प्रदीप शिवहरे ने बताया शुक्रवार सुबह बंदर बिजली के करंट की चपेट में आ गया था। जिससे करंट के बाद बंदर चिपक गया। लोगों ने बताया नगर पालिका कुछ कर्मचारी और बिजली कंपनी को शुक्रवार को ही सूचना दी थी। लेकिन कोई भी नहीं आया।
दो विभागों के चक्कर में मृत बंदर 30 घंटे तक खंभे पर लटका रहा। नगर पालिका और बिजली कंपनी के जिम्मेदार एक-दूसरे की जवाबदारी होने का कहते रहे। शनिवार को दोपहर में सोशल मीडिया पर मृत बंदर के लटके होने की तस्वीर शेयर की गई। जानकारी मिलने के बाद समाजसेवी गोपाल चौकसे मौके पर पहुंचे।
बिजली कंपनी के एई दीपक मिश्रा और नपा सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बिजली कंपनी के कर्मचारी और नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी को मौके पर भेजा। जिसके बाद बिजली लाइन बंद कर बंदर को नीचे उतरा गया। फिर सफाईकर्मियों ने पॉलीथिन में बंदर को रखकर ले गए। समाजसेवियों ने फूलमाला डालकर बंदर को श्रद्धांजलि भी दी।