×

नर्मदापुरम में  करंट लगने से बंद की मौत, लोगों ने फूल-माला पहनाकर दी श्रद्धांजलि

By: Gulab rohit

Jul 12, 202518 hours ago

view1

view0

नर्मदापुरम में  करंट लगने से बंद की मौत, लोगों ने फूल-माला पहनाकर दी श्रद्धांजलि

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में बंदर की करंट लगने से उसकी मौत हो गई। तारों के बीच फंसा मृत बंदर करीब 30 घंटे खंभे पर लटका रहा। लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की, इसके बाद उसे हटाया गया। लोगों ने फूल-माला पहनाकर उसे श्रद्धांजलि दी।
सतरस्ते के पास बिजली के करंट से मृत हुए बंदर को उठाने में लापरवाही हुई। दो विभागों के फेरे में 30 घंटे तक मृत बंदर बिजली के खंभे पर लटका रहा। सोशल मीडिया पर बंदर की तस्वीर डालने और समाजसेवियों के आगे आने के बाद नगर पालिका और बिजली कंपनी के जिम्मेदारों की नींद खुली।
जिसके बाद शनिवार दोपहर 2 बजे बंदर को निकालने पहुंचे। फिर समाजसेवी गोपाल चौकसे और अन्य लोगों ने मृत बंदर को फूल माला डालकर श्रद्धांजलि दी।


30 घंटे खंभे परप लटका रहा बंदर


सतरास्ते स्थित एक दुकान के कर्मचारी गुलशन और प्रदीप शिवहरे ने बताया शुक्रवार सुबह बंदर बिजली के करंट की चपेट में आ गया था। जिससे करंट के बाद बंदर चिपक गया। लोगों ने बताया नगर पालिका कुछ कर्मचारी और बिजली कंपनी को शुक्रवार को ही सूचना दी थी। लेकिन कोई भी नहीं आया।
दो विभागों के चक्कर में मृत बंदर 30 घंटे तक खंभे पर लटका रहा। नगर पालिका और बिजली कंपनी के जिम्मेदार एक-दूसरे की जवाबदारी होने का कहते रहे। शनिवार को दोपहर में सोशल मीडिया पर मृत बंदर के लटके होने की तस्वीर शेयर की गई। जानकारी मिलने के बाद समाजसेवी गोपाल चौकसे मौके पर पहुंचे।
बिजली कंपनी के एई दीपक मिश्रा और नपा सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बिजली कंपनी के कर्मचारी और नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी को मौके पर भेजा। जिसके बाद बिजली लाइन बंद कर बंदर को नीचे उतरा गया। फिर सफाईकर्मियों ने पॉलीथिन में बंदर को रखकर ले गए। समाजसेवियों ने फूलमाला डालकर बंदर को श्रद्धांजलि भी दी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

बिछिया-बीहर में उफान, कई मोहल्ले डूबे, सड़कें बंद

1

0

बिछिया-बीहर में उफान, कई मोहल्ले डूबे, सड़कें बंद

रीवा जिले में मूसलाधार बारिश से बिछिया और बीहर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। कई मोहल्ले जलमग्न हो गए, सड़कों पर पानी बह रहा है और राहत शिविरों में लोगों को शरण लेनी पड़ रही है। प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ रेस्क्यू शुरू किया है और कई इलाकों में अलर्ट जारी है।

Loading...

Jul 13, 2025just now

चित्रकूट में बाढ़ के हालात, सड़क पर चली नाव

1

0

चित्रकूट में बाढ़ के हालात, सड़क पर चली नाव

चित्रकूट में मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर है। रामघाट, भरतघाट और जानकीकुंड जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर नाव चलानी पड़ी और कई इलाकों में बिजली और यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन अलर्ट मोड में है, राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

Loading...

Jul 13, 2025just now

पहली बारिश में धंस गया बघवार का नवनिर्मित पुल

1

0

पहली बारिश में धंस गया बघवार का नवनिर्मित पुल

सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के बघवार में लाखों की लागत से बना नया पुल पहली ही बारिश में धंस गया। कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल ने इसे भ्रष्टाचार का नतीजा बताया और मुख्यमंत्री से जवाब मांगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दोषी इंजीनियर व ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

Loading...

Jul 13, 2025just now