रायसेन। जिले के सांची जनपद की ग्राम पंचायत अंबाडी में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन सरकारी तंत्र की सुस्ती और बजट अभाव के कारण सवालों के घेरे में है। यहां लगभग 50 से 60 हितग्राहियों को योजना के तहत पक्के मकान की स्वीकृति तो मिल गई, लेकिन दूसरी किस्त की राशि अटक जाने से निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। पहली किस्त मिलने के बाद गरीब हितग्राहियों ने अपने पुराने कच्चे मकान गिराकर निर्माण शुरू किया था। कई लोगों ने ईंट, गिट्टी, सीमेंट और सरिया उधारी पर लेकर काम चालू किया, लेकिन दूसरी किस्त अब तक न मिलने से वे न तो मकान पूरा कर पा रहे हैं और न ही उधार चुका पा रहे हैं। परिणामस्वरूप इन गरीब परिवारों पर कर्जदाताओं का दबाव बढ़ रहा है, वहीं कुछ लोग मजबूरी में किराए के घरों में शरण लिए हुए हैं। बारिश के इन दिनों में हालात और भी खराब हो गए हैं। बिना छत के अधूरे मकानों में रहना संभव नहीं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खासी परेशानी हो रही है। हितग्राही पंचायत के लगातार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें यही जवाब मिलता है कि “बजट नहीं आया है, आएगा तो भुगतान कर देंगे।” यह स्थिति सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जमीनी हकीकत से रूबरू कराती है, जहां घोषणाएं तो हो जाती हैं, लेकिन क्रियान्वयन में लापरवाही और लचर तंत्र गरीबों के लिए अभिशाप बन जाता है। जरूरत इस बात की है कि प्रशासन जल्द से जल्द बजट जारी कर इन जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाए, ताकि उनका सपना अधूरा न रह जाए।
इनका कहना
एक ही किस्त आई है हमने घर तोड़ लिया है अब आ नहीं रही है यह लोहा वाले सीमेंट वाले पैसे मांग रहे हैं पेट पालन करें कि इन्हें दे हम परेशान हैं ऐसे ही बाहर पड़े हैं पंचायत वाले कहते हैं ऊपर से नहीं आया है पैसा जैसे ही आएगा वैसे ही खाते में पहुंच जाएगा।
शांति बाई, हितग्राही महिला।
पहली किस्त आई है कर्जा करके लगा दिए हैं पैसे कर्जा वाले मांग रहे हैं किराए से रह रहे हैं रहने को भी जगह नहीं है किराए वाले कह रहे हैं आप खाली कर दो अब हम कहां जाएं सरकार से मांग कि जल्द से जल्द पैसा भेज दें।
अंगूरी विश्वकर्मा हितग्राही महिला।
25000 की एक ही किस्त आई है दोनों भाई की मकान तोड़ ताड़ लओ हैं मोड़ा मोड़ी बाहर पड़े हैं कर्जा ले लो है कपड़ा सामान सब बारात में भीग रहा है ऐसे में हम बहुत परेशान हो रहे हैं अब बताओ अब किते चले जाएं।
लीलाबाई हितग्राही महिला
जनपद में जाकर संपर्क करते हैं तो बताते हैं कि बजट नहीं आया है जैसे ही बजट आएगा वैसे ही पीएम आवास की किस्त डाल दी जाएगी, अभी सरकार से बजट नहीं आया है।
श्रीमती कुंती रमेश कुमार सरपंच ग्राम पंचायत अंबाडी।
आप जिस पंचायत के मामले की बात कर रहे हैं उस पंचायत की सूची उपलब्ध करा दीजिए मैं दिखा लेता हूं।
शंकर पांसे, जनपद सीईओ सांची।