By: Gulab rohit
Jul 31, 20255:49 PM
सागर । सागर जिले में के बांदरी थाना क्षेत्र के गीदा गांव से दो बच्चों की मां अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ भाग गई। उसके दोनों बच्चे मां के लिए परेशान हैं। महिला अपने साथ नगदी और जेवर लेकर गई है। महिला का पति उसे तलाशने की पुलिस से गुहार लगा रहा है। लेकिन पत्नी का एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं चल सका है।
नगदी और गहने अपने साथ ले गई
पीड़ित पति हरचंद अहिरवार ने बताया "उसकी पत्नी पिछले माह 23 जून को घर से 60 हजार रुपए नगद व जेवर लेकर भाग गई। उसके दो बच्चे हैं। जिसमें एक की उम्र 12 साल और दूसरे की 14 साल है। उसकी पत्नी को गांव के कोटवार का शादीशुदा लड़का अपने साथ ले गया है। पत्नी का प्रेमी भी दो बच्चों का पिता है।" पुलिस में दी रिपोर्ट में पीड़ित पति ने बताया "घर से पत्नी दवाई कराने के बहाने रोड़ा गांव की अस्पताल की बोल कर गई थी।"
अस्पताल जाने के बहाने घर से निकली
पीड़ित पति का कहना है "अस्पताल जाने का बहाना कर घर से निकली पत्नी वापस नहीं आई। उसकी तलाश आसपास के गांवों के अलावा रिश्तेदारों के यहां भी की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका।" अब महिला का पति अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है। मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक जोगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया "गुमशुदुगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है।"
प्रेमप्रसंग के चौंकाने वाले मामले
आजकल प्रेमप्रसंग के हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कहीं दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो जाता है तो कोई अपनी दोस्त की बीवी को भगाकर ले जाता है। ताज्जुब तब होता है जब शादीशुदा महिला और कई बच्चों की मां भी अपने प्रेमी के संग भाग जाती है। बच्चों का मोह भी उसे नहीं रोक पाता। कथित प्यार के लिए इन लोगों को न तो अपने बच्चे और न ही परिवार के रिश्ते-मयार्दा मायने रखते। ऐसा ही एक मामला खुरई विधानसभा क्षेत्र के बांदरी थाना क्षेत्र के गीदा गांव से सामने आया है।