By: Gulab rohit
सागर। सागर में चंदन के पेड़ काटने का मामला सामने आया है। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के पास स्थित सेना के प्रशिक्षण क्षेत्र में चंदन की लकड़ी चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने तार फेंसिंग काटकर परिसर में घुसपैठ की और चंदन के पेड़ काट लिए। मामला सामने आते ही सेना ने इलाके की निगरानी बढ़ा दी।
जवानों ने पकड़े दो चोर, बाकी पत्थर फेंककर भागे
26 जुलाई की रात निगरानी के दौरान सेना के जवानों ने दो चोरों को चंदन की लकड़ी काटते हुए पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान उनके 4 से 6 साथी जवानों पर पत्थर फेंककर मौके से भाग निकले। पकड़े गए चोरों के पास से चंदन की लकड़ी और औजार बरामद किए गए हैं।
एक माह से काटे जा रहे पेड़
पिछले एक महीने में सेना के इस क्षेत्र से 20 से 25 चंदन के पेड़ काटे जा चुके हैं। इसके साथ ही जवानों की रिहायशी लाइन से नकदी और अन्य सामान चोरी की घटनाएं भी हुई थीं। बार-बार की घुसपैठ के बाद सेना ने अपनी निगरानी बढ़ाई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी।
सेना ने आरोपियों पकड़कर पुलिस को सौपा
सेना ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, चोरी की लकड़ी कहां भेजी जाती थी और पथराव करने वाले साथी कहां से आए थे। मामले की विस्तृत जांच जारी है।