रक्षाबंधन पर भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शनिवार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया। जहां दावा किया गया कि रानी कमलापति स्टेशन से शाम साढ़े सात बजे ट्रेन चलेगी और सुबह रेवांचल से पहले रीवा पहुंचा देगी। लेकिन ट्रेन दोपहर तक भी नहीं पहुंची।
By: Arvind Mishra
Aug 09, 202513 hours ago
भोपाल। स्टार समाचार वेब
रक्षाबंधन पर भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शनिवार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया। जहां दावा किया गया कि रानी कमलापति स्टेशन से शाम साढ़े सात बजे ट्रेन चलेगी और सुबह रेवांचल से पहले रीवा पहुंचा देगी। लेकिन ट्रेन दोपहर तक भी नहीं पहुंची। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया। शनिवार रात को चलने वाली स्पेशल ट्रेन का फैसला ठीक 6 घंटे पहले लिया। ट्रेन संख्या-01667 रक्षा बंधन एकतरफा एक्सप्रेस स्पेशल को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 9 अगस्त की शाम साढ़े सात बजे रवाना की जाएगी। लेकिन रात एक बजे के करीब रीवा के लिए रवाना किया किया। ट्रेन में 17 कोच लगाए गए थे, जिसमें 12 स्लीपर, 3 जनरल और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं।
शनिवार की शाम तय समय पर जब लोग रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे तो उक्त ट्रेन धीरे-धीर लेट होने लगी। सबसे पहले साढ़े सात की वजाए साढ़े दस बजे हो गई। इसके बाद साढ़े ग्यारह बजे फिर एक बजे तक लेट हो गई। तब स्टेशन पर बैठे-बैठे लोग परेशान होकर अपने-अपने टिकट कैंसिल करना शुरू कर दिए। लेकिन यात्रियों को एक रुपए का भी रिफंड नहीं मिला। यहां सबसे ज्यादा महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां बहुत सी महिला यात्री ऐसी थीं जो अकेली ही सफर पर रीवा निकल रहीं थी, लेकिन देर रात तक जब ट्रेन नहीं निकली तो उन्होंने अपने-अपने टिकट कैंसिल करा लिए। साथ ही यह भी कहा कि यात्रियों के साथ स्पेशल ट्रेन के नाम पर लूट की जा रही है। न ट्रेन समय पर छूट रही है और न ही टिकट कैंसिल कराने एक पैसा रिफंड किया जा रहा है। इसकी शिकायत पीएम और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से करेंगी।