अमेरिका में शटडाउन से हालात बद से बदतर होने के आसार दिख रहे हैं। करीब एक महीने से ज्यादा समय से जारी इस शटडाउन के कारण हवाई सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रही हैं। पिछले तीन दिनों में करीब 6000 से उड़ानें रद्द की गई है और अनगिनत देरी से चल रही हैं।
By: Sandeep malviya
Nov 10, 20256:03 PM
न्यूयॉर्क । अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन का असर अब आम लोगों पर साफ दिखने लगा है। देश के हवाई अड्डों पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की जा रही हैं या घंटों की देरी से चल रही हैं। शनिवार को अमेरिकी एयरलाइनों ने 1500 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं, वहीं रविवार को यह संख्या बढ़कर करीब 2900 तक पहुंच गई। यह फैसला अमेरिकी विमानन नियामक संस्था एफएए के आदेश के बाद लिया गया है, जिसके तहत स्टाफ की कमी के चलते उड़ानों की संख्या कम करनी पड़ी है।
काम पर नहीं लौट रहे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स
दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी), जो विमानों की उड़ान और लैंडिंग नियंत्रित करते हैं, लगभग एक महीने से बिना वेतन काम कर रहे हैं। इनमें से कई अब काम पर नहीं आ रहे हैं, जिससे उड़ानों की निगरानी पर असर पड़ रहा है। सोमवार सुबह तक ही 1600 उड़ानें रद्द की जा चुकी थीं और मंगलवार के लिए करीब 1000 रद्द पहले से घोषित हो चुके हैं। एफएए ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक उड़ानों में 10 फीसदी तक की अनिवार्य कटौती करनी पड़ सकती है, ताकि सीमित स्टाफ के साथ सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल शनिवार-रविवार को 4 फीसदी कटौती की गई थी, मंगलवार से यह छह फीसदी हो जाएगी। परिवहन मंत्री शॉन डफी ने चेतावनी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो उड़ानों में 20 फीसदी तक और कमी करनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा, 'हर गुजरते दिन के साथ और कंट्रोलर काम पर नहीं आ रहे, क्योंकि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है।' डफी ने यह भी स्वीकार किया कि सरकार पहले से ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की कमी से जूझ रही थी, और अब यह शटडाउन उस समस्या को और गंभीर बना रहा है। कई वरिष्ठ कंट्रोलर ने सेवानिवृत्ति तेज कर दी है।
किन एयरपोर्ट्स पर सबसे ज्यादा असर?
न्यूयॉर्क, आरलैंडो, शिकागो और डेट्रॉइट जैसे बड़े एयरपोर्ट पर उड़ानों के प्रस्थान में एक घंटे से अधिक की देरी हो रही है, और स्थिति लगातार बिगड़ रही है।
थैंक्सगिविंग तक और बिगड़ सकती है स्थिति
विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही कांग्रेस आने वाले दिनों में समझौते पर पहुंच जाए, लेकिन हालात सामान्य होने में समय लगेगा। अगर शटडाउन जल्द खत्म नहीं हुआ, तो थैंक्सगिविंग हॉलिडे वीक तक हवाई यात्रा बहुत सीमित हो सकती है। अमेरिका में सरकार के बंद रहने से न सिर्फ कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है, बल्कि अब यात्रियों को भी इसका सीधा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, रद्द उड़ानें, लंबी देरी और भीड़भाड़ वाले हवाई अड्डे। अगर कांग्रेस ने जल्द समाधान नहीं निकाला, तो आने वाले दिनों में अमेरिका का हवाई यातायात लगभग ठप पड़ सकता है।