अमेरिकी ने वैश्विक व्यापार मोर्चे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए पहले 7 देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने ब्राजील पर भी टैरिफ बम फोड़ा और सीधे 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की। ये शुल्क 1 अगस्त से लागू होंगे।
By: Arvind Mishra
Jul 10, 202513 hours ago
अमेरिकी ने वैश्विक व्यापार मोर्चे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए पहले 7 देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने ब्राजील पर भी टैरिफ बम फोड़ा और सीधे 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की। ये शुल्क 1 अगस्त से लागू होंगे। इस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने कड़ा जवाब देते हुए आर्थिक प्रतिकार की चेतावनी दी है। सिल्वा ने साफ कहा-अगर अमेरिका ने ब्राजील पर एकतरफा तरीके से आयात शुल्क बढ़ाया, तो ब्राजील भी उसी के जवाब में कदम उठाएगा। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ब्राजील से आयात होने वाले सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसे लेकर उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक लेटर शेयर किया। इसमें उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति और अपने दोस्त जायर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे की निंदा की। ट्रम्प ने कहा कि बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहा मुकदमा ब्राजील के लिए एक अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी है, यह एक तरह विच हंट (बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगाना) है। बोल्सोनारो पर 8 जनवरी 2023 को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में हुए दंगों के लिए कथित रूप से तख्तापलट की कोशिश का आरोप है।
ट्रम्प ने कहा- ब्राजील में फ्री इलेक्शन पर हमला हो रहा है और अमेरिकी लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को कंट्रोल किया जा रहा है। इस वजह से 1 अगस्त 2025 से ब्राजील से अमेरिका आने वाले सभी उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रम्प ने लिखा- ब्राजील ने पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो एक सम्मानित नेता थे। उनके साथ जो व्यवहार किया, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मनाक है। यह मुकदमा तुरंत खत्म होना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 1 अगस्त से 7 और देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। इन देशों में फिलीपींस, ब्रुनेई, अल्जीरिया, मोल्दोवा, इराक और लीबिया का नाम शामिल है। ट्रम्प ने इन देशों के नेताओं को भेजे गए आॅफिशियल लेटर में टैरिफ की डिटेल शेयर की। अल्जीरिया, इराक, लीबिया और श्रीलंका पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया। वहीं, ब्रुनेई, मोल्दोवा पर 25-25 प्रतिशत और फिलीपींस पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाया। ट्रम्प की यह घोषणा दक्षिण कोरिया और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ की घोषणा के एक दिन बाद की गई है।
ट्रम्प ने सोमवार को बांग्लादेश-जापान समेत 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। ट्रम्प प्रशासन ने सोमवार को सभी प्रभावित देशों को औपचारिक रूप से लेटर भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी। इस फैसले के तहत कुछ देशों पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाया गया, जबकि कुछ पर 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक का भारी शुल्क लगाया गया। दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं को ट्रम्प ने सबसे पहले लेटर भेजा और कहा कि उनके देश से आने वाले सामान पर अब 25 प्रतिशत शुल्क लगेगा।