कैरेबियन का आसमान इस समय अमेरिकी सैन्य विमानों की धमक से गूंज रहा है, और पूरे क्षेत्र में तनाव साफ महसूस किया जा सकता है। सोमवार को अमेरिका की तरफ से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके सहयोगियों को विदेशी आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की सूची में शामिल किया जाएगा।
By: Sandeep malviya
Nov 22, 20255:44 PM
वॉशिंगटन। अमेरिका ने वेनेजुएला के तट के बेहद करीब अपनी अब तक की सबसे बड़ी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब सिर्फ कुछ दिन बाद वह वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके सहयोगियों को विदेशी आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की सूची में शामिल करने वाला है।
घंटों तक चला अमेरिकी सैन्य प्रदर्शन
गुरुवार को कई घंटों तक कम से कम छह अमेरिकी सैन्य विमान वेनेजुएला के तटों के पास मंडराते देखे गए। इनमें एक बी-52 रणनीतिक बमवर्षक, एफ/ए-18ई सुपरसोनिक लड़ाकू विमान और कई निगरानी विमान शामिल थे। अमेरिकी 'सदर्न एयर फोर्स कमांड' ने इसे 'बॉम्बर अटैक डेमो' बताया, यानी ऐसा अभ्यास जो अवैध तस्करी और संभावित खतरों को रोकने के लिए शक्ति-प्रदर्शन करता है।
24 नवंबर को लागू होगी 'आतंकी संगठन' की मुहर
अमेरिकी विदेश विभाग ने कुछ दिन पहले घोषित किया था कि वह 'कार्टेल दे लॉस सोल्स' को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) की सूची में डालने जा रहा है। यह समूह, अमेरिकी आरोपों के अनुसार, मादुरो और वेनेजुएला की सेना, खुफिया एजेंसियों और न्याय व्यवस्था के शीर्ष अधिकारियों द्वारा नियंत्रित होता है। अमेरिका का दावा है कि यह नेटवर्क पूरे क्षेत्र में हिंसक अपराधी संगठनों को समर्थन देता है।
सैन्य विकल्प बढ़ाने की तैयारी ?
सिद्धांत रूप में यह 'आतंकी संगठन' की मुहर सैन्य कार्रवाई की सीधी अनुमति नहीं देती, लेकिन ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मानते हैं कि इससे संभावित सैन्य विकल्पों की गुंजाइश बढ़ सकती है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा, 'इससे राष्ट्रपति को और विकल्प मिलते हैं।'
यूएसएस जेराल्ड फोर्ड से उड़ा लड़ाकू विमान
एफ/ए-18ई लड़ाकू विमान अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस जेराल्ड फोर्ड से उड़ा, जो इस हफ्ते कैरेबियन पहुंचा है। इसके साथ ही एक आरसी-135 'रिवेट ज्वाइंट' निगरानी विमान वेनेजुएला की पूर्वी सीमा के पास बार-बार चक्कर लगाता देखा गया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- जल्द बात होगी
वहीं तनाव बढ़ने के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही निकोलस मादुरो से बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं क्या कहूंगा यह नहीं बता सकता, पर बहुत खास बात कहूंगा।' हालांकि, इससे पहले की बातचीत, जो अमेरिकी विशेष दूत रिक ग्रेनेल की अगुवाई में चल रही थीं, बीते महीने अचानक रोक दी गई थीं। उसी समय अमेरिका ने क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी भी बढ़ा दी थी।
अक्तूबर से लगातार बढ़ रही सैन्य गतिविधि
अमेरिका पिछले एक महीने से धीरे-धीरे वेनेजुएला के और नजदीक उड़ानें भर रहा है, इसमें बी-52 और बी-1 बमवर्षकों समेत कई लड़ाकू विमान शामिल हैं। ये उड़ानें अक्सर कराकस और इस्ला मागार्रीटा के उत्तर में होती रही हैं, जहां हाल ही में वेनेजुएला की सेना ने अपने उभयचर युद्धाभ्यास किए थे।