अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण डाकू के रूप में नजर आएंगे। कल्याण का फिल्मी करियर में पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दिश में चल रहा है। वजह, पहले की सरकार ने टिकट कीमतों पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन पवन कल्याण ने अपनी नई फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' के जरिए सब कुछ बदलने की बात कही थी,
By: Ajay Tiwari
Jul 22, 20258:00 PM
मुंबई. स्टार समाचार वेब. एंटरटेंमेंट डेस्क
अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण डाकू के रूप में नजर आएंगे। कल्याण का फिल्मी करियर में पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दिश में चल रहा है। वजह, पहले की सरकार ने टिकट कीमतों पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन पवन कल्याण ने अपनी नई फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' के जरिए सब कुछ बदलने की बात कही थी, उनकी इस फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की प्रीमियर टिकटें 700 रु. तक में बिक चुकी हैं। फिल्म का निर्देशन कृष और ज्योति कृष्णा ने किया है।
फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में पवन कल्याण ने कहा, "दो साल पहले 'भीमला नायक' रिलीज हुई थी, तब टिकट सिर्फ 10-15 रु. में बिके थे। उस वक्त मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन अब जब मैं सत्ता में हूं, फिल्म बढ़े हुए टिकट रेट्स पर रिलीज हो रही है। आप सबने जो मेहनत की थी, अब उसका फल दिखेगा." 'भीमला नायक' 2022 में रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड करीब 158.5 रु. करोड़ की कमाई की थी. पवन ने आगे कहा, “मैं एक ऐसा हीरो हूं जो फ्लॉप फिल्मों को नजदीक से देखता रहा हूं। मुझे नहीं पता ये फिल्म करोड़ों कमाएगी या नहीं, लेकिन मैंने पूरी मेहनत की है। आप सब मेरी ताकत हैं. अगर फिल्म पसंद आए तो उसे हिट बना दीजिए."