दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में भारी हंगामा हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक अजय महावर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से कुत्तों की गिनती कराने का झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
By: Arvind Mishra
Jan 06, 202612:33 PM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में भारी हंगामा हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक अजय महावर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से कुत्तों की गिनती कराने का झूठ फैलाने का आरोप लगाया और इस पर केजरीवाल से माफी की मांग की। इसी को लेकर सदन में शोर-शराबा तेज हो गया। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन की व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति नियंत्रित न होने पर उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही स्थगित होते ही राजनीतिक माहौल और गरमा गया।
शिक्षकों के सम्मान को ठेस

दरअसल, शीतकालीन सत्र में शामिल होने जा रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाहर निकलते समय भाजपा विधायकों ने आप और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि आप सरकार और उसके नेताओं द्वारा शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। भाजपा विधायकों ने साफ किया कि जब तक इस मुद्दे पर केजरीवाल माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध और प्रदर्शन जारी रहेगा।
विधानसभा परिसर में धरना
कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा विधायक विधानसभा परिसर के अंदर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विधायकों ने केजरीवाल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग दोहराई। भाजपा विधायकों का कहना है कि शिक्षकों से कुत्तों की गिनती कराने जैसे बयान पूरी तरह झूठे हैं और इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।