×

सिर्फ 14 राज्यों में भाजपा चुन पाई अध्यक्ष...मध्यप्रदेश पर टिकी सबकी निगाहें

भाजपा में इस समय कई अहम राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव लंबित है। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं चुने गए हैं।

By: Star News

Jun 11, 20259:43 AM

view2

view0

सिर्फ 14 राज्यों में भाजपा चुन पाई अध्यक्ष...मध्यप्रदेश पर टिकी सबकी निगाहें

दावा-मध्यप्रदेश में नए अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की जल्द होगी घोषणा

दिल्ली दरबार में संगठनात्मक चुनावों की सुगबुगाहट के बीच मंथन

भोपाल। भाजपा में इस समय कई अहम राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव लंबित है। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं चुने गए हैं। अब तक केवल 14 राज्यों में ही प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो पाया है। पार्टी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले कम से कम 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा होना जरूरी है। ऐसे में जब तक उक्त राज्यों में संगठन चुनाव पूरे नहीं होते, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी अटकी रहेगी। इधर,मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पिछले पांच महीने से सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, अब संकेत मिल रहे हैं कि 16 जून के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।  दरअसल, जनवरी में भाजपा ने प्रदेश के सभी 60 संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी थी। बूथ, मंडल और जिला स्तर के चुनाव पूरे हो चुके हैं। पहले दावा किया गया था कि फरवरी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा, लेकिन अलग-अलग कारणों से इसे लगातार टाल दिया गया।  प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव न हो पाने के पीछे राष्ट्रीय स्तर की कुछ बड़ी वजहें सामने आई हैं। इस दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव और फिर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से पार्टी का पूरा ध्यान अन्य मुद्दों पर केंद्रित हो गया। साथ ही, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर संगठनात्मक प्रक्रिया भी लंबी खिंच गई, जिससे प्रदेशों के चुनाव टलते गए।

प्रशिक्षण वर्ग के बाद होगी घोषणा

अब दावा किया जा रहा है कि 14 से 16 जून तक पचमढ़ी में भाजपा के विधायकों और सांसदों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। शाह के साथ मंच पर सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। जबकि समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। शिविर के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी।  

योग और प्रार्थना कराई जाएगी

पचमढ़ी में होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को पब्लिक डीलिंग, मोबाइल मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट से लेकर पार्टी की रीति-नीति और सफरनामे की जानकारी अलग-अलग सत्रों में दी जाएगी। प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने वाले विधायक-सांसदों को सुबह 6:00 बजे जागना होगा। प्रशिक्षण स्थल पर सुबह 7:00 से 8:00 के बीच योग और प्रार्थना कराई जाएगी।

इसलिए फिर हो सकते हैं वीडी

प्रदेश भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा इसे लेकर कई नेताओं के नामों की चर्चा में हैं। हालांकि वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। वीडी शर्मा के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में भाजपा की अपार सफलता है। 

अध्यक्ष पद के दावेदार

मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में  जिन नामों की चर्चा है, उसमें बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, अनुसूचित जाति के होने के कारण लाल सिंह आर्य के नाम सामने आया है।

शाह और पीएम से मिले नड्डा

इधर, भाजपा में संगठनात्मक चुनावों की सुगबुगाहट के बीच लगातार बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिले। इन बैठकों को संगठन चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गृह मंत्री अमित शाह से मिले। हालांकि इस मुलाकात का कारण एक सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रण बताया गया।

COMMENTS (0)

RELATED POST

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

1

0

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

सीएम मोहन यादव ने 3 अगस्त 2025 को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। जानें कैसे ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

Loading...

Aug 03, 2025just now

RELATED POST

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

1

0

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

सीएम मोहन यादव ने 3 अगस्त 2025 को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। जानें कैसे ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

Loading...

Aug 03, 2025just now