बाराबंकी जिला मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर हैदरगढ़ मार्ग पर रोडवेज की अनुबंधित बस पर गूलर का पेड़ गिर गया। पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल और सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया है।
By: Arvind Mishra
Aug 08, 20254 hours ago
बाराबंकी जिला मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर हैदरगढ़ मार्ग पर रोडवेज की अनुबंधित बस पर गूलर का पेड़ गिर गया। पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल और सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया है। तेज बारिश के कारण पेड़ अचानक बस पर गिर गया जिससे बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। दरअसल, हैदरगढ़ जा रही बस पर अचानक बरगद का पेड़ गिर गया। घटना में पांच शिक्षक समेत छह की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की सुबह से हो रही तेज बारिश में बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज पर अचानक पेड़ गिर गया।
सिर्फ एक ही पहचान हो पाई है, जिसमें नगर के गुलहरिया गार्दा निवासी शिक्षा मल्होत्रा शामिल हैं। सभी की पहचान कराने में पुलिस जुट गई है। वहीं, 17 लोग और चोटिल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया है। हैदरगढ़ में शिक्षा विभाग की एनसीईआरटी संबंधित ट्रेनिंग चल रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए पांच शिक्षक जा रहे थे, जो बस के आगे के हिस्से पर बैठे थे।
तेज बारिश में लगातार वन, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ। पेड़ काट कर अलग किया गया, जिसमें चालक और तीन की लाशें मिली हैं। वहीं, शीशा तोड़ कर पीछे से अन्य यात्रियों को निकाला गया। इस दौरान चीख-पुकार से मानो क्षेत्र गूंज रहा हो। हर व्यक्ति लोगों के बचाव में लगा था। हादसे के समय बस में 40 लोग सवार थे। हादसे के बाद कई यात्री खिड़की से कूदकर निकले।