उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में नए साल पर ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। आज से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं को यात्रा से परहेज करने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
By: Arvind Mishra
Dec 29, 202511:16 AM

मथुरा। स्टार समाचार वेब
उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में नए साल पर ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। आज से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं को यात्रा से परहेज करने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। दरअसल, मंदिर प्रबंधन ने दर्शनार्थियों से सादर अनुरोध किया है कि पाश्चात्य नववर्ष के अवसर पर मंदिर और आस-पास के क्षेत्र में बढ़ने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ के दबाव को देखते हुए 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करें। मंदिर ठाकुर श्रीबांके बिहारी जी महाराज वृन्दावन के प्रबंधक ने अवगत कराया है कि मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर दिनांक 5 जनवारी-2026 तक श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ अपने अराध्य ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शनार्थ उमड़ेगी। ऐसे में अति आवश्यक होने पर ही वृंदावन यात्रा का कार्यक्रम बनाएं।
नए साल पर भीड़ देख लिया फैसला
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी बाहर से आने वाले दर्शनार्थीगणों से अनुरोध है कि वह वृन्दावन आने से पूर्व भीड़ का आकलन कर वृंदावन पधारें। श्रृद्धालु अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग अथवा कीमती सामान साथ न लाएं। श्रृद्धालु मंदिर में अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर की जा रही अनाउंसमेंट को ध्यानपूर्वक सुने एवं पालन करें।

जेबकतरों,और मोबाइल चोरों से रहें सावधान