दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से शनिवार तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। यहां पर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। दिल्ली में कई इलाकों में पानी भर गया है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई।
By: Arvind Mishra
Aug 09, 2025just now
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से शनिवार तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। यहां पर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। दिल्ली में कई इलाकों में पानी भर गया है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के शरोद नाला में बादल फटा है। गनीमत रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन शरोद नाला से सटे बरोगी नाला का वाटरलेबल बढ़ गया है। लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद है। बिहार में तेज बारिश का दौर जारी है। बेगूसराय में बाढ़ के चलते 118 स्कूल अगले आदेश तक बंद हैं। वहीं यूपी में इस सीजन मानसून मेहरबान है। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। इधर, मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के दिन मौसम के दो रंग देखने को मिले। भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में तेज धूप रही। वहीं, पूर्वी और उत्तरी हिस्से के 9 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ग्वालियर-जबलपुर में भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में सुबह हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। सड़कों पर घुटनों तक पानी आ गया। दिल्ली में जलभराव से हालात खराब हैं। बीडी मार्ग पर सांसदों के फ्लैट हैं। यहां नर्मदा अपार्टमेंट के ठीक सामने जलभराव देखा जा रहा है। दिल्ली में तेज बारिश होने पर इस हिस्से में जलभराव आम बात बन गई है। जब पानी का स्तर बढ़ता है तो निकासी के लिए नालियां खोली जाती हैं।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यात्रियों को उड़ानों की जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि मौसम प्रतिकूल है। हालांकि परिचालन इस समय सामान्य ह। इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों को शहर में ट्रैफिक जाम को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि बारिश के कारण कोई फ्लाइट डायवर्जन नहीं हुआ है।