×

गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी राशि बढ़ाने की मांग

भोपाल में 29 अक्टूबर को निकालेंगे मोमबत्ती जुलूस; 6 नवंबर के बाद हड़ताल पर जाएंगे

By: Gulab rohit

Oct 25, 20255:34 PM

view1

view0

गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी राशि बढ़ाने की मांग

भोपाल। घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर एजेंसी संचालक हड़ताल पर जा सकते हैं। कलेक्टर को आवेदन सौंपकर उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव को आगाह किया है। 29 अक्टूबर को भोपाल में मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे तो 6 नवंबर से हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस शर्मा के नेतृत्व में एलपीजी वितरकों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अपनी एक सूत्रीय मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा है, जो सचिव भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय नई दिल्ली को संबोधित है। एसोसिएशन द्वारा होम डिलीवरी एवं प्रशासनिक शुल्क में तत्काल बढ़ोतरी किए जाने के संबंध में पूरे देश में यह ज्ञापन दिए गए।
यदि अब भी हमारी नहीं सुनी जाती है तो 29 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय एवं राजधानी में मशाल और मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे। तीसरे चरण 6 नवंबर को सभी वितरक 'नो मनी, नो इंडेंट-न पैसा' जमा करेंगे। आंदोलन के अंतिम चरण में दिल्ली में एलपीजी वितरक प्रदर्शन करेंगे और फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लेंगे।

यह है मांग

अध्यक्ष शर्मा ने बताया, घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी राशि नहीं बढ़ रही है। साथ ही प्रशासनिक शुल्क बढ़ाने की मांग भी की गई है। 2018 और 2019 तक हर साल रिवाइज होता था, लेकिन 2020-21 में कोरोना के चलते नहीं बढ़ा। 2022-23 में मामूली बढ़ाया। इसके बाद मंत्रालय ने आईआईएम अहमदाबाद के एक्पसर्ट की कमेटी से रिपोर्ट तैयार कराई। जिसमें कहा गया कि डिलीवरी में न्यूनतम 120 रुपए का खर्च होता है।
यह राशि साल 2022 में ही बढ़ जानी थी, लेकिन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। पिछले तीन साल से कोई कमीशन नहीं बढ़ाया गया। वर्तमान में 35 रुपए कमीशन और 38 प्रशासनिक चार्ज मिलता है। इस तरह कुल 73 रुपए मिलते हैं, जबकि बीमा, बिजली बिल, वाहन, ईंधन के रेट लगातार बढ़ रहे हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सरकारी बंगले में डॉक्टरों ने खोली दुकान, पंजीयन भी नहीं कराया, मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़

1

0

सरकारी बंगले में डॉक्टरों ने खोली दुकान, पंजीयन भी नहीं कराया, मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़

रीवा की डॉक्टर कॉलोनी में सरकारी बंगले और आवासों को अवैध क्लीनिक व पैथालॉजी सेंटर में बदल दिया गया है। बिना पंजीयन डॉक्टर न केवल मरीजों का इलाज कर रहे हैं बल्कि ऑपरेशन और जांच तक कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर मौन है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा भी निजी प्रैक्टिस की जा रही है, जबकि नियमों के तहत यह प्रतिबंधित है। अगर इन अवैध क्लीनिकों से किसी मरीज की जान जाती है, तो जिम्मेदारी कौन लेगा — यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

Loading...

Oct 27, 202511:23 PM

गढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की भयावह हालत - छह वर्षों से गड्ढों में तब्दील सड़क पर जनता का फूटा आक्रोश

1

0

गढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की भयावह हालत - छह वर्षों से गड्ढों में तब्दील सड़क पर जनता का फूटा आक्रोश

गढ़ क्षेत्र में पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पिछले छह वर्षों से गड्ढों में तब्दील है। प्रशासन और विभाग की लापरवाही से यह मार्ग अब हादसों का कारण बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में सड़क पर कीचड़ और पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। विधायक इंजी. नरेंद्र प्रजापति के निर्देशों के बाद भी सुधार अधूरा रहा। ग्रामीणों ने अब पक्की नालियों और टिकाऊ सड़क निर्माण की मांग की है।

Loading...

Oct 27, 202511:06 PM

रीवा में बीहर नदी किनारे मछली पकड़ने के जाल में फंसा 22 फीट लंबा विशाल अजगर — वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किया सफल रेस्क्यू, सुरक्षित छोड़ा जंगल में

1

0

रीवा में बीहर नदी किनारे मछली पकड़ने के जाल में फंसा 22 फीट लंबा विशाल अजगर — वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किया सफल रेस्क्यू, सुरक्षित छोड़ा जंगल में

रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में बीहर नदी किनारे रविवार सुबह 22 फीट लंबा विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। मछली पकड़ने के जाल में फंसे इस अजगर को पार्षद सपना अशोक वर्मा और पूर्व पार्षद प्रकाश सोनी चिंटू की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया।

Loading...

Oct 27, 202510:56 PM

रीवा में नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 4 लाख की 1920 शीशी नशीली सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, सप्लायर की तलाश जारी

1

0

रीवा में नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 4 लाख की 1920 शीशी नशीली सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, सप्लायर की तलाश जारी

रीवा जिले के समान थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गड़रिया मोड़ के पास कार सवार तीन तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 4 लाख रुपये मूल्य की 1920 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि नशे की यह खेप उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लाई गई थी और रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में डिलीवरी होनी थी।

Loading...

Oct 27, 202510:51 PM

मैहर में जबरन धर्मांतरण कराने की सनसनीखेज कोशिश — चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतरवाकर धर्म बदलवाने के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से जब्त किए क्रॉस और प्रार्थना सामग्री

1

0

मैहर में जबरन धर्मांतरण कराने की सनसनीखेज कोशिश — चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतरवाकर धर्म बदलवाने के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से जब्त किए क्रॉस और प्रार्थना सामग्री

सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के हरनामपुर में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि उनसे चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतरवाकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से क्रॉस व धार्मिक सामग्री जब्त की। मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू।

Loading...

Oct 27, 202510:30 PM