यमन के हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी इस्राइल के रमोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ड्रोन से निशाना बनाया। हमले में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ और हवाई क्षेत्र बंद करना पड़ा, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं।
By: Sandeep malviya
Sep 07, 202518 hours ago
तेल अवीव। यमन के हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी इस्राइल के रमोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ड्रोन से निशाना बनाया। हमले में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ और हवाई क्षेत्र बंद करना पड़ा, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं। यह हमला दो हफ्ते पहले सना में हुए इस्राइली हमले के जवाब में किया गया, जिसमें हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी मारे गए थे।
यमन के हूती विद्रोहियों समूह ने इस्राइल के दक्षिणी शहर को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमला किया है। इस्राइली सेना ने रविवार को बताया कि हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से दक्षिणी इस्राइल के एक हवाई अड्डे पर हमला किया था। हमले के बाद हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते कई उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं। इस्राइल ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने कई ड्रोन लॉन्च किए थे। जिनमें से कुछ को इस्राइल की सीमा के बाहर ही रोक लिया गया। हालांकि एक ड्रोन दक्षिणी शहर इलात के पास स्थित रमोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक गिरा। जिसके बाद हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।
ड्रोन के टुकड़े लगने से एक व्यक्ति घायल
इस्राइली बचाव सेवा के प्रमुख मैगन डेविड एडोम ने बताया कि ड्रोन के टुकड़े लगने से एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया है। रविवार का हमला यमन की विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना पर इस्राइली हमले के दो हफ्तों के बाद हुआ है। बता दें कि इस हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य मारे गए थे। प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी इस्राइल-अमेरिकी अभियान में मारे गए सबसे वरिष्ठ हूती अधिकारी थे। यमन ने तब से लगभग हर दिन इस्राइल पर हमले किए हैं। जिनमें क्लस्टर बम भी शामिल हैं, हालंकि इनमें से कुछ ही इस्राइली के अंदर भी पहुंच गए थे, हालांकि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हवाई अड्डे के पास गिरी मिसाइल
मई में भी एक हूती मिसाइल इस्राइल के मुख्य हवाई अड्डे के पास गिरी थी। जिसमें चार लोग मामूली रूप से घायल हुए थे और कई एयरलाइनों ने महीनों तक इस्राइल के लिए उड़ानें रद्द कर दी थीं। इसके बाद इस्राइल ने यमन की राजधानी सना के मुख्य हवाई अड्डे पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया था।