×

'जल गंगा संवर्धन अभियान' : सीएम ने मोदी को बताया "आज के युग का भागीरथ" 

धानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चलाए गए 'जल गंगा संवर्धन अभियान' को जन-आंदोलन बनने पर सराहना की है। 90 दिवसीय अभियान का सोमवार को खंडवा में समापन हुआ, जिसमें जलदूतों, स्व-सहायता समूहों और किसानों के योगदान की प्रधानमंत्री ने सराहना की।

By: Ajay Tiwari

Jun 30, 20258:11 PM

view25

view0

'जल गंगा संवर्धन अभियान' : सीएम ने मोदी को बताया "आज के  युग का भागीरथ" 

हाइलाइट्स

  • MP में अभियान' बना जन-आंदोलन बनाने पर PM मोदी ने सराहा
  • खंडवा में हुआ जल अभियान का समापन, अब एक बगिया मां के नाम


अब 'एक बगिया मां के नाम' अभियान  तीन साल में 900 करोड़ खर्च होंगे

' मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया कि  'जल गंगा संवर्धन अभियान' अब 'एक बगिया मां के नाम' के नए रूप में जारी रहेगा। इसके तहत 30 जून से 15 अगस्त तक शासकीय भूमि पर पौधारोपण होगा, और फिर 15 अगस्त से 15 सितंबर तक निजी भूमि पर। इस योजना में 30 हजार महिलाओं को एक एकड़ जमीन पर फलदार पेड़ लगाकर बगिया विकसित करने के लिए 3 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, जिससे 3 साल में 30 हजार एकड़ जमीन पर 'एक बगिया मां के नाम' तैयार होंगी, जिस पर 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।'

खंडवा. स्टार समाचार वेब.

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चलाए गए 'जल गंगा संवर्धन अभियान' को जन-आंदोलन बनने पर सराहना की है। 90 दिवसीय अभियान का सोमवार को खंडवा में समापन हुआ, जिसमें जलदूतों, स्व-सहायता समूहों और किसानों के योगदान की प्रधानमंत्री ने सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में आदिकाल से जल संरक्षण की परंपरा रही है, और यह अभियान नदियों को निर्मल व अविरल बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास रहा है। उन्होंने खंडवा की जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण में मिली उपलब्धि को भी सराहा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को "आधुनिक युग का भागीरथ" कहा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में मनरेगा के तहत खेत तालाब, अमृत सरोवर और कूप रिचार्ज पिट का निर्माण हुआ, साथ ही 2 लाख 39 हजार जलदूतों का सहयोग मिला। खंडवा जिले में 254 करोड़ की लागत से 1 लाख से अधिक कुएं रिचार्ज कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


1568 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने समापन समारोह में 1568 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इसमें पंचायतों के 578 करोड़ रुपये के 57,207 कार्य, वाटरशेड विकास घटक के 888 जल संरक्षण कार्य और खंडवा जिले की जावर माइक्रो सिंचाई परियोजना सहित 4 सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। 74 जीर्णोद्धार की गई जल संरचनाओं का भी लोकार्पण हुआ। उन्होंने खंडवा बायपास सहित सड़कों के लिए 174 करोड़ रुपये और वाटरशेड परियोजनाओं की निगरानी हेतु सॉफ्टवेयर के लोकार्पण की भी घोषणा की।

सिंचाई रकबा 100 लाख हेक्टेयर होगा

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ रहा है और भविष्य में इसे 55 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 100 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। उन्होंने 'लाड़ली बहना योजना' की पात्र हितग्राहियों को रक्षाबंधन से पहले अतिरिक्त 250 रुपये, और दीपावली के बाद से हर महीने 1500 रुपये देने की घोषणा भी की। साथ ही, 4 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी की राशि वितरित की जाएगी।


कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित अनेक मंत्री, सांसद और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

COMMENTS (0)

RELATED POST

कैबिनेट... मध्यप्रदेश में स्थायी-अस्थायी पदों का अंतर खत्म 

कैबिनेट... मध्यप्रदेश में स्थायी-अस्थायी पदों का अंतर खत्म 

मध्यप्रदेश में 13 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरे हो गए। इसके बाद आज मोहन सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए फैसलों ने साफ कर दिया कि सीएम इस कार्यकाल को सिर्फ घोषणाओं नहीं बल्कि स्ट्रक्चरल रिफॉर्म और लॉन्ग टर्म फैसलों का कार्यकाल बनाना चाहते हैं।

Loading...

Dec 16, 20252:40 PM

 लोकसभा...मध्यप्रदेश में भारतीय सेना की जमीन पर अतिक्रमण

 लोकसभा...मध्यप्रदेश में भारतीय सेना की जमीन पर अतिक्रमण

केंद्र सरकार ने लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान दावा किया कि देश भर में 18 लाख एकड़ जमीन रक्षा भूमि है, जिसमें से 11,152 एकड़ पर अतिक्रमण है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Loading...

Dec 16, 20251:19 PM

रेड:  दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रेड: दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रीवा जिले के मझिगवां में प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यापारी के दुकान और घर से 2200 बोरियां धान व कोदौ जब्त की गईं। बिना जमीन और लाइसेंस के अवैध भंडारण कर उपार्जन केंद्रों में बेचने की तैयारी का खुलासा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:59 PM

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय में गायनी ओटी में ऑपरेशन के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। अधूरे ऑपरेशन में महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन नवजात को ओटी में ही छोड़ दिया गया, जिससे वह आग में जल गया। एक्सपायरी फायर उपकरण और शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल की गंभीर लापरवाही उजागर की है।

Loading...

Dec 15, 20253:55 PM

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा जिले के डभौरा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 400 डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है, जो ट्रेन से लाई गई थी।

Loading...

Dec 15, 20253:51 PM