खबरों के सफरनामे में आपका स्वागत है। आज यानी 13 सितंबर की सुबह बात खबरों की दुनिया की। नेपाल में आर्मी की सुरक्षा में मौजूदा ओली के खिलाफ एफआईआर हुई। पीएम नरेन्द्र मोदी मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार पर रहे। भोपाल में अनूठा प्रदर्शन किया गया और तमाम खबरें....
By: Ajay Tiwari
Sep 14, 20251:17 AM
नमस्कार.
स्टार सुबह... खबरों के सफरनामे में आपका स्वागत है। आज यानी 13 सितंबर की सुबह बात खबरों की दुनिया की। नेपाल में आर्मी की सुरक्षा में मौजूदा ओली के खिलाफ एफआईआर हुई। पीएम नरेन्द्र मोदी मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार पर रहे। भोपाल में अनूठा प्रदर्शन किया गया और तमाम खबरें....
नेपाल. नेपाल में जारी राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर हिंसा के आरोप में FIR दर्ज की गई है। वहीं, अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शपथ लेने के बाद घायल आंदोलनकारियों से मुलाकात की। पढ़ें, भारत की प्रतिक्रिया और नेपाल की मौजूदा स्थिति की पूरी जानकारी। विस्तार से पढ़िए...
इंफाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान वे 71,850 करोड़ से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम ने अपने दौरे की शुरुआत मिजोरम से की। इनके अलावा पीएम ने मणिपुर में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि वोटर लिस्ट में बदलाव करना उसका संवैधानिक अधिकार है और कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकती. बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर उपजे विवाद और सुप्रीम कोर्ट के आधार कार्ड को लेकर दिए गए निर्देशों को विस्तार से जानें. विस्तार से पढिए...
नई दिल्ली. अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भाजपा नेत्री और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने चार धाम यात्रा और पर्यावरण को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है भगवान भी चार धामों से भाग गए है। पिछले साल 700 जानवर हेमकुंड से गिरकर मारे गए। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. 'भारतीय गढ़ वार्ता पार्टी' ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ 50% टैरिफ लगाने की नीति का अनोखे ढंग से विरोध किया. पार्टी ने ट्रंप के पुतले का 'त्रयोदशी कार्यक्रम' आयोजित कर उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. जानिए क्या है यह पूरा मामला और भारतीय व्यापार पर इसका क्या असर पड़ेगा. विस्तार से पढ़िए...
सीहोर... अन्ना के गांव से सबक... अब न शराब बिकेगी और न बजेगा डीजे
सीहोर. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम बेदाखेड़ी, सियाखेड़ी, जफराबाद और मोलूखेड़ी ने मिलकर ऐसा फैसला लिया है, जिसने पूरे प्रदेश में चर्चा छेड़ दी है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक बैठक कर संकल्प लिया कि अब गांव में न शराब की बिक्री होगी और न ही डीजे बजेंगे। विस्तार से पढ़िए...
नफरत की आग में जलने वाला मनुष्य चाहे कितने भी प्रयत्न कर ले वह कभी भी सच्ची खुशी व हंसी प्राप्त नहीं कर सकता।