लिथुआनिया के प्रधानमंत्री गिनटॉटस पलुकस ने कारोबारी घोटालों और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनकी रिश्तेदारों की कंपनी पर छापेमारी और ईयू फंड के दुरुपयोग के आरोप सामने आए हैं। अब पार्टी नए प्रधानमंत्री के चयन पर विचार कर रही है और कई नामों की चर्चा चल रही है।
By: Sandeep malviya
Jul 31, 202520 hours ago
लिथुआनिया। लिथुआनिया में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत प्रधानमंत्री गिनटॉटस पलुकस ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, वे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख भी थे और इन दोनों पदों से हटने का फैसला उन्होंने बढ़ते राजनीतिक दबाव और निजी कारोबारी लेनदेन की जांच के चलते लिया है। राष्ट्रपति गितानास नाउसैडा ने पुष्टि की कि पलुकस ने उन्हें फोन कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी और उन्होंने इस फैसले को सही दिशा में लिया गया कदम बताया।
इस राजनीतिक संकट की शुरूआत तब हुई जब ह्यडेमोक्रेटिक यूनियन फॉर लिथुआनियाह्ण के नेता और संसद (सेइमास) के अध्यक्ष साउलियस स्कवर्नेइलिस ने कहा कि उनकी पार्टी पलुकस के प्रधानमंत्री बने रहने की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन में नहीं रहेगी। इसके बाद राष्ट्रपति से मुलाकात और दबाव के बीच पलुकस के इस्तीफे का रास्ता साफ हो गया। पार्टी की कार्यकारिणी से भी इस्तीफे को मंजूरी देने की संभावना है।
जांच एजेंसियों ने की छापेमारी
गुरुवार सुबह लिथुआनिया की फाइनेंशियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन सर्विस (एफएनटीटी) ने पलुकस की सालियों की कंपनी 'डनकोरा' पर छापा मारा। यह कंपनी यूरोपीय संघ से सब्सिडी लेकर 'गार्निस' नाम की उस कंपनी से बैटरी सिस्टम खरीद रही थी जिसमें खुद पलुकस की हिस्सेदारी है। इससे पहले भी मीडिया रिपोर्टों में कई ऐसे कारोबारी सौदों का खुलासा हुआ था, जो उनके प्रधानमंत्री रहते हुए हुए थे।
लेनदेन और अघोषित संपत्तियों पर भी सवाल
जांच में सामने आया कि पलुकस ने 2012 में एक संपत्ति उस कारोबारी से खरीदी थी जिससे उन्होंने सार्वजनिक रूप से कोई संबंध होने से इनकार किया था। इसी तरह, उनकी पूर्व कंपनी ह्यसागर्टाह्ण ने बड़ी रकम का कर्ज लिया था जिसे अब तक चुकाया नहीं गया। इसके अलावा, एक और रिपोर्ट में बताया गया कि पलुकस ने 2012 में एक सरकारी प्लॉट पर छूट में फ्लैट खरीदा था और 16,500 यूरो के जुमार्ने में से करीब 4,900 यूरो ही 2025 में जाकर चुकाए।
कौन बन सकता है अगला प्रधानमंत्री?
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, अगर पलुकस को समर्थन नहीं मिलता है तो कई नामों पर विचार हो सकता है। इनमें सेइमास के डिप्टी स्पीकर जुयोसास ओलेकास, विलनियस जिले के मेयर रॉबर्ट डुचनविच और जॉनावा के मेयर मिंडौगस सिंकविचियस शामिल हैं। सामाजिक सुरक्षा मंत्री इंग्गा रुगिनिएने का नाम भी चर्चा में है। एक प्रस्ताव यह भी है कि ओलेकास प्रधानमंत्री बनें और सिंकविचियस पार्टी का नेतृत्व संभालें।
पार्टी के समर्थन और विरोध के बीच फैसला
पलुकस ने इस्तीफा देने से पहले दो हफ्ते की छुट्टी ली थी। इस दौरान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनके समर्थन में बयान जारी किया था, लेकिन जनता और सहयोगी दलों के विरोध को देखते हुए अंतत: उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों को नकारते हुए किसी भी गलत काम से इनकार किया है। अब उनकी जगह कौन लेगा, इस पर फैसला राष्ट्रपति और संसद के अनुमोदन के बाद होगा।