×

बीच हवा में शख्स को पड़ा दिल का दौरा, केरल की दो नर्स ने बचाई जान

केरल के दो नर्सों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एअर अरेबिया के विमान में एक शख्स को दिल का दौरा पड़ने के दौरान न सिर्फ मदद बल्कि विमान के सुरक्षित लैंडिंग तक उसका ख्याल भी रखा। जानकारी के मुताबिक, दोनों नर्स अपनी नई नौकरी के लिए यूएई जा रहे थे, इसी दौरान ये घटना घटी।

By: Sandeep malviya

Oct 31, 20255:40 PM

view1

view0

बीच हवा में शख्स को पड़ा दिल का दौरा, केरल की दो नर्स ने बचाई जान

दुबई ।  केरल के दो नर्सों ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान में इंसानियत की एक मिसाल पेश की। दरअसल, कोच्चि से अबू धाबी जा रही एयर अरेबिया की उड़ान (3छ128) में सफर के दौरान एक यात्री को अचानक दिल का दौरा पड़ा। उस समय विमान उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद हवा में था।

नई नौकरी के लिए यूएई जा रहे थे दोनों नर्स

जानकारी के मुताबिक, केरल के वायनाड के रहने वाले अभिजीथ जीस (26) और चेंगन्नूर के अजीश नेल्सन (29), दोनों नर्स, अपने नए नौकरी के लिए यूएई जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक यात्री, जो केरल का ही था, अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहा है। अभिजीथ ने बताया, 'मैंने उसकी नब्ज देखी, लेकिन कुछ महसूस नहीं हुआ। मुझे समझ आया कि उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ है।' उन्होंने तुरंत सीपीआर देना शुरू किया और फ्लाइट क्रू को भी सूचना दी। दोनों ने मिलकर दो बार सीपीआर किया, जिसके बाद यात्री की सांसें लौट आईं और उसकी नब्ज दोबारा चलने लगी।

विमान में मौजूद डॉक्टर ने भी की दोनों की मदद

इस दौरान विमान में मौजूद डॉक्टर डॉ. आरिफ अब्दुल खदिर ने भी उनकी मदद की। उन्होंने मरीज को ड्रिप लगाई और पूरी उड़ान के दौरान उसके ब्लड प्रेशर और अन्य पैरामीटर पर नजर रखी। अभिजीथ ने बाद में कहा, 'जब वह फिर से हिला, तो मुझे बहुत राहत मिली। उस पल ने मुझे याद दिलाया कि हम जहां भी जाएं, अपनी जिम्मेदारी अपने साथ लेकर चलते हैं।'

विमान की लैंडिंग के चुपचाप अपने मंजिल के लिए हुए रवाना

दिलचस्प बात यह है कि दोनों नर्सें बिना किसी दिखावे या चर्चा के चुपचाप अपनी मंजिल पर पहुंचीं और नए कार्यस्थल की ओर बढ़ गईं। लेकिन विमान में मौजूद एक अन्य यात्री ने यह कहानी साझा की, तब जाकर यह बात सामने आई।

मरीज के परिवार ने नर्सों को कहा धन्यवाद

वहीं एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मरीज को मेडिकल टीम ने इलाज दिया और अब वह पूरी तरह स्थिर है। उसके परिवार ने दोनों नर्सों के प्रति गहरी कृतज्ञता जताई। परिवार ने कहा, 'वे हमारे लिए अजनबी थे, फिर भी उन्होंने हमारे अपने की जान बचाई। उनका साहस और दया हमेशा हमारी दुआओं में रहेगा।'

COMMENTS (0)

RELATED POST

नियम बदलो और शटडाउन को खत्म करो : ट्रंप

1

0

नियम बदलो और शटडाउन को खत्म करो : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटरों से आग्रह किया कि वे कानून बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाकर सरकार का शटडाउन तुरंत खत्म करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर डेमोक्रेट्स सत्ता में आए तो वे इसी नियम को बदल देंगे और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे। शटडाउन एक महीने से अधिक समय से जारी है, जिससे सरकारी कामकाज और सार्वजनिक सेवाओं पर असर पड़ रहा है और दोनों पार्टियों के बीच फिलिबस्टर नियम को लेकर विवाद बढ़ गया है।  

Loading...

Oct 31, 20255:47 PM

मुगल काल की पेंटिंग 119 करोड़ में बिकी 

1

0

मुगल काल की पेंटिंग 119 करोड़ में बिकी 

लंदन के क्रिस्टीज नीलामी में अकबर के प्रिय कलाकार बसावन की तरफ से बनाए गए एक अनोखे पेंटिंग ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि ये पेंटिंग अपने अनुमानित मूल्य से 14 गुना ज्यादा कीमत पर बिकी। इसमें एक चीतों का परिवार दिखाया गया है जो हरे-भरे मैदान में आराम कर रहा है। 

Loading...

Oct 31, 20255:45 PM

इस्राइल ने सौंपे 30 फलस्तीनियों के शव

1

0

इस्राइल ने सौंपे 30 फलस्तीनियों के शव

गाजा के अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल ने शुक्रवार को 30 फलस्तीनियों के शव गाजा प्राधिकरण को सौंप दिए हैं। यह कदम उस एक दिन बाद आया है, जब हमास ने दो इस्राइल बंधकों के अवशेष रेड क्रॉस के माध्यम से इस्राइल को लौटाए थे।

Loading...

Oct 31, 20255:42 PM

बीच हवा में शख्स को पड़ा दिल का दौरा, केरल की दो नर्स ने बचाई जान

1

0

बीच हवा में शख्स को पड़ा दिल का दौरा, केरल की दो नर्स ने बचाई जान

केरल के दो नर्सों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एअर अरेबिया के विमान में एक शख्स को दिल का दौरा पड़ने के दौरान न सिर्फ मदद बल्कि विमान के सुरक्षित लैंडिंग तक उसका ख्याल भी रखा। जानकारी के मुताबिक, दोनों नर्स अपनी नई नौकरी के लिए यूएई जा रहे थे, इसी दौरान ये घटना घटी।

Loading...

Oct 31, 20255:40 PM

सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही, क्यूबा में 30 की मौत

1

0

सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही, क्यूबा में 30 की मौत

सदी के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक मेलिसा ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचाई है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग बेघर हो गए। जमैका में 25 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि हैती में तीस लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। क्यूबा में भी मकान ढह गए, अस्पताल और सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं और तूफान के चलते देश का पहले से गंभीर आर्थिक संकट और बढ़ सकता है।

Loading...

Oct 30, 20256:04 PM