गंभीर, युद्ध, व्हाइट नाइल
By: Sandeep malviya
May 27, 202511:07 PM
काहिरा। सूडान में हैजे की एक नई लहर ने भारी तबाही मचाई है। पिछले एक हफ्ते में 172 लोगों की जान जा चुकी है और 2,500 से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि हैजे के ज्यादातर मामले राजधानी खार्तूम और उसकी जुड़वां नगरी ओमदुरमान में पाए गए हैं। इसके अलावा यह बीमारी उत्तर कोरडोफान, सिन्नार, गजीरा, व्हाइट नाइल और नाइल रिवर प्रांतों में भी फैल गई है।
'बहुत देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज'
डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) की सूडान समन्वयक जॉयस बेकर ने बताया कि हैजे के मामलों में अचानक तेजी मई महीने के मध्य से देखने को मिली है। सिर्फ पिछले एक हफ्ते में एमएसएफ की टीमों ने लगभग 2,000 संदिग्ध हैजे के मरीजों का इलाज किया है। उन्होंने बताया कि ओमदुरमान में इलाज केंद्रों पर भीड़ बढ़ चुकी है और हालात बहुत डरावने हैं। 'कई मरीज बहुत देर से इलाज के लिए आते हैं, जिससे उन्हें बचा पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अभी बीमारी का असली स्तर पता नहीं है क्योंकि जो मामले सामने आ रहे हैं, वे पूरी तस्वीर का केवल एक हिस्सा हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता
वहीं सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम इब्राहिम ने शनिवार को कहा कि पिछले चार हफ्तों में खार्तूम क्षेत्र में हर हफ्ते औसतन 600 से 700 नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की वापसी (जो पहले लड़ाई के कारण घर छोड़ चुके थे) अब खार्तूम क्षेत्र में पानी की कमी और बीमारी फैलने की वजह बन रही है।
सफाई और इलाज जरूरी
जॉयस बेकर ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। इसके लिए साफ पानी, सफाई, स्वच्छता और ज्यादा इलाज केंद्रों की सख्त जरूरत है। वहीं इस साल मार्च में एमएसएफ ने बताया था कि व्हाइट नाइल राज्य में फरवरी से अब तक 2,700 लोग हैजे से बीमार हुए और 92 लोगों की मौत हो चुकी थी।