नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर को होगी आयोजित
By: Gulab rohit
Sep 11, 2025just now
दमोह। जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटाए पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत जागरूकता रथ को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह सुभाष सोलंकी ने विद्युत व नगरपालिका दमोह के समन्वय से प्रचार-प्रसार वाहन को न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले में नेशनल लोक अदालत के लिए आमजनों को जागरूक करेगा।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह सुभाष सोलंकी ने कहा जिले में कुल 4 स्थानों पर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं जहां पर 24 खंडपीठें काम करेगी। उन्होंने कहा लोक अदालत में लोगों को सस्ता, सुलभ और शीघ्र न्याय दिलाने की मंशा से यह नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाती हैं। इसमें तमाम प्रकार के राजीनामा योग्य, चैक बाउंस/चैक अनादरण, मोटर क्लेम, सिविल और अपराधिक प्रकरण जिसमें राजीनामा संभव हैं उनका निराकरण किया जाता हैं ताकि लोगों में भाईचारा, एकता और ढृढ़ता बनी रहे और उनकी हमेशा के लिए दुश्मनी दोस्ती में बदल जाए। उन्होंने कहा लोक अदालत में जिन प्रकरणों का निराकरण होगा इसमें न कोई जीता न कोई हारा, दोनों जीते, ऐसा माना जाएगा और इसी उद्देश्य से नेशनल लोक अदालते वर्ष में 4 बार आयोजित की जाती हैं।
जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह श्री सोलंकी ने अधिवक्ता संघ और न्यायाधीशगण से आग्रह करते हुए कहा आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जाये जिससे कि पक्षकारों के बीच विवाद का पारस्परिक सहमति से निराकरण होगा और मुकदमेबाजी व विवाद अंतिम रूप से समाप्त होंगे। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह सुभाष सोलंकी के मार्गदर्शन में जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटाए पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ ही विद्युत चोरी एवं नगरपालिका के जलकर, सम्पत्ति कर के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया जायेगा। इस दौरान विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत उदय सिंह मरावी सहित जिला मुख्यालय में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कमलेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार खत्री, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला अभियंता, जिला विधिक सहायता अधिकारी, सम्माननीय मीडियाजन एवं न्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।