By: Ajay Tiwari
Sep 11, 20257:49 PM
16
0

जबलपुर. स्टार समाचार वेब
कांग्रेस से चुनाव जीतकर लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी में शामिल होने वाली विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है। पहले यह मामला हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में चल रहा था, लेकिन बेंच ने इसे अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताकर खारिज कर दिया था। अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को रद्द करने के लिए जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
दरअसल, निर्मला सप्रे द्वारा बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, स्पीकर ने 90 दिन की तय अवधि में कोई फैसला नहीं किया। इसी वजह से उमंग सिंघार ने हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका लगाई थी।
इंदौर खंडपीठ ने इस मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि, 1 सितंबर को फैसला सुनाते हुए जस्टिस प्रणय वर्मा ने कहा कि यह मामला इंदौर खंडपीठ के क्षेत्राधिकार में नहीं आता, इसलिए याचिका खारिज की जाती है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जबलपुर हाई कोर्ट जाने की अनुमति भी दी थी। इसके बाद, आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है और संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक बिलगैंया ने बताया, "इंदौर खंडपीठ द्वारा याचिका खारिज किए जाने और जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका लगाने के निर्देश के बाद, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वकील के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका पेश की है और निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने का निवेदन किया है।"
शीर्षक (Title):
विवरण (Description): नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने के लिए जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इससे पहले इंदौर खंडपीठ ने मामला क्षेत्राधिकार से बाहर बताकर खारिज कर दिया था।
कीवर्ड्स (Keywords): निर्मला सप्रे, उमंग सिंघार, विधायक की सदस्यता, हाई कोर्ट जबलपुर, दलबदल कानून, मध्य प्रदेश राजनीति, कांग्रेस, बीजेपी, दलबदल, 10वीं अनुसूची।

30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित करेंगे। जानें योजना की डिटेल्स और कार्यक्रम की जानकारी।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20257:22 PM

मध्य प्रदेश की वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने भोपाल के अयोध्या नगर दशहरा मैदान में गौ संरक्षण अभियान के तहत एक विशाल रैली को संबोधित किया। उन्होंने 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए झांसी से लड़ने की इच्छा जताई। साथ ही गौ संवर्धन और गंगा की निर्मलता पर जोर दिया। रैली में लोधी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20257:19 PM

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़। मेघालय की कोर्ट ने पत्नी सोनम रघुवंशी, बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा समेत 5 आरोपियों पर हत्या, सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश के तहत आरोप तय किए। 790 पेज की चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने शुरू की कार्रवाई।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20257:11 PM

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनात DSP कल्पना रघुवंशी पर दोस्त के घर से ₹2 लाख कैश और मोबाइल चोरी का आरोप लगा है। जहांगीराबाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, जबकि PHQ ने विभागीय नोटिस जारी किया है।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20255:54 PM

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। शादी से पहले के वीडियो को वायरल करने की धमकी से तंग आकर एक विवाहित महिला ने अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20255:37 PM
