भारत में निपाह वायरस के दो संक्रमित सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज यानी शुक्रवार को कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, भारत में निपाह वायरस फैलने का खतरा कम है।
By: Arvind Mishra
Jan 30, 20262:51 PM

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
भारत में निपाह वायरस के दो संक्रमित सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज यानी शुक्रवार को कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, भारत में निपाह वायरस फैलने का खतरा कम है। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि वायरस इन्फेक्शन के इन दो मामलों के सामने आने के बाद भी ट्रैवल या ट्रेड पर रोक लगाने की भी कोई जरूरत नहीं है। ग्लोबल हेल्थ एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किए एक अपडेट में कहा-भारत में इंसानों के बीच संक्रमण बढ़ने का कोई खतरा नहीं है, जिससे राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक जोखिम कम बना हुआ है। पश्चिम बंगाल के ये दोनों मामले उत्तर 24 परगना जिले में सामने आए थे।
ट्रैवल या ट्रेड रोकने की जरूरत नहीं
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये मामले इसी जिले तक सीमित हैं और जब मरीजों में लक्षण दिख रहे थे, उस समय उनके यात्रा करने की भी कोई रिपोर्ट नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा-भारत के दूसरे राज्यों में या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस वायरस के फैलने की आशंका कम है। इस आधार पर एजेंसी की तरफ से कहा गया कि इस वायरस के चलते ट्रैवल या ट्रेड रोकने की जरूरत नहीं है।
जान लें निपाह वायरस के बारे में
निपाह वायरस एक ऐसी बीमारी है जो मुख्य रूप से चमगादड़ों से इंसानों में फैलती है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह दूषित खाने या करीबी संपर्क से हो सकती है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, लेकिन यह आसानी से नहीं फैलता। यह वायरस तब ही फैलता है, जब दो लोगों के लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में हों।