गूगल ने अपनी नई सर्विस को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम वेदरनेक्स्ट-2 है। यह एआई आधारित मौसम को लेकर भविष्यवाणी करेगा, जिसको लेकर खुद कंपनी का दावा है कि यह 99.9 परसेंट सटीक साबित होगी।
By: Arvind Mishra
Nov 18, 202510:20 AM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
गूगल ने अपनी नई सर्विस को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम वेदरनेक्स्ट-2 है। यह एआई आधारित मौसम को लेकर भविष्यवाणी करेगा, जिसको लेकर खुद कंपनी का दावा है कि यह 99.9 परसेंट सटीक साबित होगी। कंपनी लंबे समय से इम मॉडल पर काम कर रही थी और अब इसको सर्च, जेमिनाई और पिक्सेल फोन्स में शामिल करने जा रही है। न्यू मॉडल को लेकर कंपनी ने बताया है कि यह पुराने मॉडल की तुलना में कई गुना तेज और सटीक है। एआई बेस्ड वेदर फॉरकास्ट रिसर्च लैब्स से निकलकर करोड़ों यूजर्स के पास पहुंचेगा।
गूगल लंबे समय से अक बेस्ड मौसम टेक्नोलॉजी पर काम कर है और अब वेदरनेक्स्ट-2 के साथ यह काम पूरा हो चुका है। इसको लेकर कंपनी ने बताया है कि यह वेदर फॉरकास्ट ज्यादा सटीक और बेहतर होगा। अब गूगल तापमान, बारिश और हवा की गति का पूर्वानुमान लगा सकेगी।
जहां पारंपरिक फिजिक्स-बेस्ड मॉडल किसी फोरकास्ट को तैयार करने में कई घंटे का लगा देते हैं। वहीं गूगल के टीपीयू चिप अब इसी काम एक मिनट से भी कम समय में पूरा कर सकेंगे। इससे ना सिर्फ आम लोगों को फायदा होगा, बल्कि उन इंडस्ट्रीज को भी फायदा होगा, रियल टाइम और हाई रेजॉल्यूशन पूर्वानुमान पर निर्भर करते हैं। गूगल अब अपने वेदरनेक्स्ट-2 को मुख्य प्लेटफॉर्म जैसे मैप्स, सर्च, जेमिनाई और पिक्सेल वेदर मे शामिल करेगा। एंटरप्राइज यूजर्स के लिए अर्ली एक्सेस प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़िए...