×

अफगानिस्तान से बुर्के में छिपकर भागा था ओसामा बिन लादेन

पूर्व सीआईए अधिकारी ने खुलासा किया है कि खुंखार आतंकी और एक समय दुनिया का सबसे वांछित आतंकी रहा ओसामा बिन लादेन महिला के वेश में अफगानिस्तान से भागकर पाकिस्तान पहुंचा था। 

By: Sandeep malviya

Oct 25, 202518 hours ago

view1

view0

अफगानिस्तान से बुर्के में छिपकर भागा था ओसामा बिन लादेन

वॉशिंगटन।  अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा का संस्थापक और एक समय अमेरिका का सबसे वांछित आतंकी रहा ओसामा बिन लादेन अफगानिस्तान की तोरा-बोरा की पहाड़ियों से महिला के वेश में पाकिस्तान भागा था। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में जॉन किरियाकू ने बताया कि अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के कमांडर का अनुवादक असल में अल कायदा का आपरेटिव था और उसी ने ओसामा बिन लादने को भागने में मदद की थी। 

सीआईए अधिकारी ने बताया- कैसे मुंह छिपाकर भागा ओसामा बिन लादेन

किरियाकू ने बताया कि 'हमें नहीं पता था कि हमारी सेंट्रल कमांड के कमांडर का अनुवादक अल कायदा का आतंकी था, जिसने अमेरिकी सेना में घुसपैठ कर रखी थी। जब हमें पता चला कि लादेन घिर चुका है तो हमने उसे उसी अनुवादक के जरिए पहाड़ियों से नीचे आने को कहा। इस पर अल कायदा की तरफ से महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकलने देने और आत्मसमर्पण के लिए सुबह तक का समय देने की मांग की गई। उस अनुवादक ने हमारे कमांडर को इसके लिए मना लिया, लेकिन इस बीच लादेन अंधेरे का फायदा उठाकर और महिला के वेश में बुर्के में छिपकर वहां से भागने में सफल रहा और पाकिस्तान पहुंच गया।'  पूर्व सीआईए अधिकारी ने बताया कि जब दिन निकल गया तो हमें पता चला कि तोरा-बोरा की पहाड़ियों में कोई नहीं था। सभी आतंकी भाग चुके थे। इसलिए हमने अपनी लड़ाई को पाकिस्तान में लड़ने का फैसला किया। अमेरिका ने बाद में साल 2011 में 9/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक आपरेशन चलाकर ढेर कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान और आतंकियों के गठजोड़ का पूरी दुनिया के सामने खुलासा हुआ था। 

'मुशर्रफ द्वारा पेंटागन को सौंप दिया गया था पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का नियंत्रण'

किरियाकू ने ये भी दावा किया कि जब वे साल 2002 में पाकिस्तान में सीआईए के आतंक रोधी आॅपरेशंस के प्रमुख के तौर पर तैनात थे, तब उन्हें औपचारिक रूप से बताया गया था पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का नियंत्रण पेंटागन के पास है। उनका कहना था कि मुशर्रफ ने डर के चलते यह नियंत्रण अमेरिका को सौंप दिया था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो दशकों में पाकिस्तानी सेना ने इसे सिरे से नकारा है। किरियाकू ने कहा कि अगर अब पाकिस्तानी सेना के पास परमाणु हथियारों का नियंत्रण है, तो यह स्थिति बेहद खतरनाक है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

रूस के तेल पर प्रतिबंध और बढ़ाए अमेरिका : यूक्रेनी राष्ट्रपति 

1

0

रूस के तेल पर प्रतिबंध और बढ़ाए अमेरिका : यूक्रेनी राष्ट्रपति 

लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक के दौरान एक संभावित रीएश्योरेंस फोर्स की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई, जो यूक्रेन की रक्षा में मदद करेगी। ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली ने कहा कि यह आकाश और समुद्र की सुरक्षा करने और यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षित करने वाली ताकत होगी।

Loading...

Oct 25, 202518 hours ago

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव : तुर्किये में बातचीत का दूसरा दौर  

1

0

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव : तुर्किये में बातचीत का दूसरा दौर  

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अधिकारी सीमा तनाव कम करने और अफगान धरती से होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए आज इस्तांबुल में दूसरा दौर की बातचीत करेंगे। पाकिस्तान चाहता है कि टीटीपी और बीएलए जैसे आतंकियों पर ठोस कार्रवाई हो और इसके लिए एक सत्यापनीय निगरानी तंत्र बनाया जाए। यह बैठक कतर और तुर्किय की मध्यस्थता में हो रही है।

Loading...

Oct 25, 202518 hours ago

यूरोपीय संघ के प्रतिबंध लगाने पर भड़का रूस

1

0

यूरोपीय संघ के प्रतिबंध लगाने पर भड़का रूस

जखारोवा ने कहा कि इससे साफ है कि ईयू को ही अपने द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की प्रभावशीलता पर विश्वास नहीं है, लेकिन फिर भी वे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ एक ऐसे रास्ते पर है, जो और भी ज्यादा विनाशकारी होता जा रहा है। 

Loading...

Oct 25, 202518 hours ago

अफगानिस्तान से बुर्के में छिपकर भागा था ओसामा बिन लादेन

1

0

अफगानिस्तान से बुर्के में छिपकर भागा था ओसामा बिन लादेन

पूर्व सीआईए अधिकारी ने खुलासा किया है कि खुंखार आतंकी और एक समय दुनिया का सबसे वांछित आतंकी रहा ओसामा बिन लादेन महिला के वेश में अफगानिस्तान से भागकर पाकिस्तान पहुंचा था। 

Loading...

Oct 25, 202518 hours ago

स्टेलेंटिस और जनरल मोटर्स ने कनाडा में प्रोडक्शन यूनिट बंद की

1

0

स्टेलेंटिस और जनरल मोटर्स ने कनाडा में प्रोडक्शन यूनिट बंद की

अमेरिकी कंपनियों द्वारा कनाडा में उत्पादन बंद करने का यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी आटोमेकर्स कंपनियों से अपना उत्पादन अमेरिका में शिफ्ट करने की अपील कर रहे हैं। 

Loading...

Oct 24, 20255:43 PM