स्टार समाचार
×

एआईएमआईएम को वोट कटवा कहने पर ओवैसी ने विपक्ष को सुनाई खरीखरी

असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की बी टीम होने के आरोपों पर कहा कि ये सब बकवास है, कभी इन तमाम जोकरों को मेरे सामने बैठाइए, डेटा पर बात करते हैं, क्योंकि ये लोग झूठे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है क्योंकि विपक्ष फेल साबित हुआ है और बीजेपी ने हिंदू वोटों को एकजुट कर लिया है।

By: Prafull tiwari

May 18, 20259:57 PM

view2

view0

एआईएमआईएम को वोट कटवा कहने पर ओवैसी ने विपक्ष को सुनाई खरीखरी

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर तीखे बयान दिए हैं और सरकार के सख्त फैसलों का खुलकर समर्थन किया है। इससे पहले उन्हें बीजेपी की 'बी-टीम' कहा जाता था और विपक्षी दलों की ओर से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर वोट काटने वाली पार्टी होने के आरोप लगाए जाते हैं। इन सभी आरोपों पर ओवैसी ने विपक्ष को ही आड़े हाथों लिया है।  

बीजेपी ने हिंदू वोट को एकजुट किया
एक इंटरव्यू में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की बी टीम होने के आरोपों पर कहा कि ये सब बकवास है, कभी इन तमाम जोकरों को मेरे सामने बैठाइए, डेटा पर बात करते हैं, क्योंकि ये लोग झूठे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है क्योंकि विपक्ष फेल साबित हुआ है और बीजेपी ने हिंदू वोटों को एकजुट कर लिया है। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि वह मोदी विरोधी वोटों में सेंध लगाते हैं।  ओवैसी ने कहा कि अगर मैं 2024 के संसदीय चुनावों में हैदराबाद, औरंगाबाद, किशनगंज और कुछ अन्य सीटों पर चुनाव लड़ता हूं और बीजेपी को 240 सीटें मिलती हैं तो क्या मैं जिम्मेदार हूं? उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आ रही है, क्योंकि विपक्ष विफल है। बीजेपी चुनाव जीत रही है, क्योंकि इसने लगभग 50 फीसदी हिंदू वोटों को अपने पक्ष में कर लिया है।

मुस्लिमों की राजनीतिक आवाज कहां है?
उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाने और उन्हें बीजेपी की बी-टीम कहने की कोशिश विपक्ष की उनकी पार्टी के प्रति नफरत के अलावा और कुछ नहीं है, क्योंकि यह पार्टी मुख्य रूप से मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करती है। कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने हैदराबाद के अपने गढ़ से बाहर एआईएमआईएम पार्टी को बढ़ाने के ओवैसी की कोशिशों की खिल्ली उड़ाई है और कहा है कि वह वोटों का एक बड़ा हिस्सा, जिनमें से अधिकतर मुस्लिम हैं, काटकर बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं। पांचवीं बार लोकसभा सांसद चुने गए ओवैसी ने विपक्षी दलों पर मुस्लिम वोटों को हल्के में लेने और उनकी वास्तविक चिंताओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब समाज के हर वर्ग में राजनीतिक नेतृत्व की झलक मिलती है और यह आपको स्वीकार्य है, लेकिन आप नहीं चाहते कि मुसलमानों में राजनीतिक आवाज, राजनीतिक नेतृत्व की झलक मिले। 

भारत के सवाल पर सेना के साथ खड़े होंगे
यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इशारा कांग्रेस की ओर था, उन्होंने कहा कि उनका इशारा बसपा, सपा और बीजेपी सहित सभी विपक्षी दलों की ओर था। ओवैसी ने कहा कि यादव नेता होंगे, मुसलमान भिखारी होंगे, ऊंची जाति के लोग नेता होंगे, मुसलमान भिखारी होंगे। यह कैसे ठीक है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि भारत के संस्थापकों ने देश को एक सहभागी लोकतंत्र के रूप में देखा था, तो अब मुसलमानों की भागीदारी कहां है? ओवैसी ने कहा कि जब भारत की अखंडता और सुरक्षा का सवाल होगा तो हम आगे आएंगे और भारतीय सेना के साथ खड़े होंगे। लेकिन हमें अपने घर के अंदर की समस्याओं के बारे में भी बात करनी होगी। उन्होंने बताया कि लगभग 15 फीसदी आबादी के साथ देश में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह होने के बावजूद, मुसलमानों की विधानसभाओं और संसद में सिर्फ 4 फीसदी भागीदारी है।

मुसलमान सिर्फ वोट बैंक नहीं 
जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि राजनीतिक दल मुसलमानों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देते और फिर लोग मुसलमानों को वोट नहीं देते। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत इतने बड़े समुदाय को हाशिए पर और कमजोर रखकर 2047 तक 'विकसित भारत' का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता।  उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में देखना बंद कर देना चाहिए और इसके बजाय उन्हें ऊपर उठाने, उन्हें शिक्षित करने, उनके साथ अच्छा बर्ताव करने और उन्हें नौकरी देने के लिए काम करना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि हमारी लड़ाई यह है कि हम वोटर नहीं बने रहना चाहते, हम नागरिक बने रहना चाहते हैं।

Loading...

COMMENTS (0)

RELATED POST

सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जो सबको शरण दे

1

0

सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जो सबको शरण दे

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक श्रीलंकाई नागरिक द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंकाई शरणार्थी से जुड़े एक मामले में सोमवार को कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है।

May 19, 2025just now

देशद्रोही ज्योति जांच एजेंसियों को ऐसे कर रही गुमराह, गोपनीय दस्तावेज भी नहीं किए साझा

1

0

देशद्रोही ज्योति जांच एजेंसियों को ऐसे कर रही गुमराह, गोपनीय दस्तावेज भी नहीं किए साझा

सिविल लाइन थाना पुलिस ने ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। सेना की इंटेलिजेंस भी उससे सोमवार को पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि ज्योति चिंता में दिख रही है।

May 19, 202532 minutes ago

आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पड़ोसी के निशाने पर था स्वर्ण मंदिर, सेना ने हवा में ही खाक कर दिया था नापाक मंसूबों को: बड़ा खुलासा

1

0

आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पड़ोसी के निशाने पर था स्वर्ण मंदिर, सेना ने हवा में ही खाक कर दिया था नापाक मंसूबों को: बड़ा खुलासा

मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने बताया कि भारतीय सेना को सूचना थी कि पाकिस्तान मिलिट्री के साथ साथ नागरिक संस्थानों को भी निशाना बना सकता है।

May 19, 20254 hours ago

एआईएमआईएम को वोट कटवा कहने पर ओवैसी ने विपक्ष को सुनाई खरीखरी

2

0

एआईएमआईएम को वोट कटवा कहने पर ओवैसी ने विपक्ष को सुनाई खरीखरी

असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की बी टीम होने के आरोपों पर कहा कि ये सब बकवास है, कभी इन तमाम जोकरों को मेरे सामने बैठाइए, डेटा पर बात करते हैं, क्योंकि ये लोग झूठे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है क्योंकि विपक्ष फेल साबित हुआ है और बीजेपी ने हिंदू वोटों को एकजुट कर लिया है।

May 18, 20259:57 PM

शेख़ हसीना की पार्टी पर बैन लगने से क्या बांग्लादेश में राजनीतिक संकट गहरा गया है?

1

0

शेख़ हसीना की पार्टी पर बैन लगने से क्या बांग्लादेश में राजनीतिक संकट गहरा गया है?

बांग्लादेश में शेख़ हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगने के बाद जश्न मनाते लोग

May 17, 20254:45 PM