चेन्नई में एक कार्गो विमान के इंजन में अचानक आग गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया। विमान के उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
By: Arvind Mishra
Aug 12, 2025just now
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
चेन्नई में एक कार्गो विमान के इंजन में अचानक आग गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया। विमान के उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ये विमान मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से आ रहा था। लैंडिंग के दौरान कार्गो विमान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। दरअसल, मंगलवार को चेन्नई आ रही एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ान के एक इंजन में आग लग गई। विमान के उतरने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि लैंडिंग के दौरान मालवाहक उड़ान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया।
हालांकि, कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं हुई। पायलटों ने सूझबूझ के साथ विमान को सुरक्षित उतार लिया। विमान के शहर के हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग बुझा दी। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।