मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 37 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा 42 इंच बारिश हुई है जबकि इंदौर में 10 इंच पानी भी नहीं गिरा है।
By: Arvind Mishra
Jul 28, 202512:56 PM
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 37 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा 42 इंच बारिश हुई है जबकि इंदौर में 10 इंच पानी भी नहीं गिरा है। उज्जैन की तस्वीर भी ठीक नहीं है। वहीं, भोपाल और जबलपुर में सीजन की आधी बारिश हुई है। प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 24.9 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 16 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से करीब 9 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इधर, सोमवार को सुबह से भोपाल में तेज बारिश हो रही है। ग्वालियर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं सिंगोली की ब्राह्मणी और ताल नदी उफान पर है। इससे नीमच-कोटा स्टेट हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। जिले के कई नदी-नाले उफान पर हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इंदौर में लगातार बारिश के बीच नगर निगम की क्विक रिस्पॉन्स टीम अलर्ट मोड पर है। सोमवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव मधुमिलन चौराहा पहुंचे और जलभराव से निपट रही टीम का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने टीम के काम की सराहना करते हुए उनके साथ चाय- पोहा भी लिया। महापौर ने कहा कि नगर निगम की टीम शहरवासियों की सुरक्षा के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। इस दौरान पार्षद पंखुड़ी डोसी व निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।
रतलाम शहर में सोमवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पिछले 48 घंटे में करीब 3 इंच बारिश हो चुकी है। सर्वाधिक बारिश सैलाना में 32 इंच तो रतलाम शहर में 24 इंच बारिश अब तक हो चुकी है। रतलाम शहर की प्यास बुझाने वाले धोलावाड़ डैम में क्षमता से अधिक पानी हो गया है। इस बारिश में पहली बार रविवार शाम को डैम का 1 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। डैम जलस्तर 395 मीटर है। रविवार शाम तक जलस्तर 394 तक पहुंच गया था।