मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है! केंद्र सरकार ने राज्य में मूंग और उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने की मंजूरी दे दी है।
By: Ajay Tiwari
Jun 24, 20257:16 PM
21
0

नई दिल्ली. स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है! केंद्र सरकार ने राज्य में मूंग और उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने की मंजूरी दे दी है।
क्या-क्या खरीदा जाएगा?
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की, जिसमें खरीद से संबंधित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खरीद प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए ताकि इसका सीधा लाभ किसानों तक पहुंच सके और बिचौलियों की भूमिका कम हो। चौहान ने यह भी निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हो तो खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए।
शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया कि मूंग और उड़द की इस खरीद से केंद्र सरकार पर बड़ा वित्तीय भार पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के हित में इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने भंडारण में अनियमितताओं की शिकायतों पर भी चिंता व्यक्त की और अधिकारियों तथा कृषि मंत्रियों से इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसान अपनी उपज सही तरीके से बेच सकें और उन्हें उचित मूल्य मिल सके।
मध्य प्रदेश सरकार पहले ही मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद की घोषणा कर चुकी है। इसके लिए 19 जून से 6 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। उपज की खरीद 7 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक की जाएगी। किसानों को मूंग के लिए 8,682 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द के लिए 7,400 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य मिलेगा। यह पहल किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी।

5
0
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और फिर साथ ही एक ही गाड़ी में एयरपोर्ट से रवाना हुए।
By: Star News
Dec 04, 20258:34 PM

5
0
सुप्रीम कोर्ट ने SIR प्रक्रिया में BLOs की मौतों पर चिंता जताई और राज्य सरकारों को BLOs पर काम का बोझ कम करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। जानें पूरा आदेश।
By: Ajay Tiwari
Dec 04, 20252:18 PM

12
0
गुजरात ATS ने दमन और गोवा से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिन पर ISI को संवेदनशील सैन्य सूचनाएं भेजने का आरोप है। गिरफ्तारों में एक महिला और भारतीय सेना का पूर्व सूबेदार शामिल। ATS ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर जांच तेज की।
By: Ajay Tiwari
Dec 04, 202511:40 AM

8
0
NIA ने दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली, बिहार और हरियाणा में 22 ठिकानों पर छापेमारी की। यूपी से बिहार तक गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी।
By: Ajay Tiwari
Dec 04, 202511:10 AM

5
0
टीएमसी के बागी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसी संरचना के उद्घाटन की घोषणा पर विवाद गहरा गया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इसे रोकने की बात कही, जबकि कबीर ने प्रशासन को हाईवे जाम और विरोध की धमकी दी।
By: Ajay Tiwari
Dec 04, 202511:01 AM
