सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर फैसला सुनाया, जिस पर दूसरे दिन आज मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा-बेजुबान जानवर कभी कोई समस्या नहीं हो सकते हैं, जिन्हें मिटा दिया जाए।
By: Arvind Mishra
Aug 12, 2025just now
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर फैसला सुनाया, जिस पर दूसरे दिन आज मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा-बेजुबान जानवर कभी कोई समस्या नहीं हो सकते हैं, जिन्हें मिटा दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पीछे ले जाने वाला कदम है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर सख्ती दिखाते हुए कड़े निर्देश दिए। कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर को तुरंत इन कुत्तों को पकड़कर नसबंदी करने और इन्हें स्थाई तौर पर शेल्टर होम में रखने को कहा है। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश मानव और विज्ञान आधारित दशकों पुरानी पॉलिसी से पीछे हटने जैसा है।
राहुल गांधी ने कहा कि शेल्टर्स, नसबंदी, वैक्सीनेशन और कम्युनिटी केयर ही सड़कों को सुरक्षित रख सकती है और वो भी बिना किसी क्रूरता के, लेकिन एकदम से सामूहिक रूप से कुत्तों को हटाने का कदम क्रूर, अदूरदर्शी और करुणा से परे है। हम जनसुरक्षा और पशु कल्याण को एक साथ सुनिश्चित कर सकते हैं। हमें सार्वजनिक सुरक्षा और जानवरों के कल्याण को एक-साथ लेकर चलना होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तो के आतंक पर स्वत: संज्ञान लिया था। कोर्ट ने आठ हफ्तों के भीतर आवारा कुत्तों के लिए शेल्ट होम बनाने के निर्देश दिए थे। छह हफ्तों में 5000 कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू करने को कहा था। संवेदनशील इलाकों से इसकी शुरुआत करने को कहा था। इस कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।