×

किम जोंग उन ने रूस को दिया खुला समर्थन, यूक्रेन संकट में नया मोड़

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में रूस को बिना शर्त समर्थन देने की बात को दोहराया। रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात के दौरान किम ने कहा कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच रणनीतिक मुद्दों पर समान सोच है और दोनों देशों का गठबंधन मजबूत होता जा रहा है।

By: Sandeep malviya

Jul 13, 20256:27 PM

view6

view0

किम जोंग उन ने रूस को दिया खुला समर्थन, यूक्रेन संकट में नया मोड़

सियोल। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूस को बिना शर्त समर्थन देने की बात पर जोर दिया। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात में किम जोंग ने रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस को बिना शर्त समर्थन देने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच रणनीतिक मुद्दों पर समान सोच है और दोनों देशों का गठबंधन मजबूत होता जा रहा है। बता दें कि यह मुलाकात उत्तर कोरिया के पूर्वी शहर वोन्सान में हुई, जहां लावरोव ने किम को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुभकामनाएं भी दीं। किम ने कहा कि उनकी सरकार रूस की तरफ से उठाए गए सभी कदमों का समर्थन और प्रोत्साहन करती है।

रूस ने अमेरिका दक्षिण कोरिया और जापान को दी चेतावनी

किम से मुलाकात के दौरान रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई सैन्य गठबंधन न बनाएं। उन्होंने कहा कि रूस और उत्तर कोरिया को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आपसी रणनीतिक और सामरिक सहयोग और बढ़ाना चाहिए। लावरोव ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु हथियारों की दिशा में बढ़त को रूस समझता है और इसका सम्मान करता है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर कोरिया की तकनीक उसके अपने वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है।

रूस को बिना शर्त समर्थन का वादा

इसी दौरान बैठक में उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोए सोन हुई ने फिर से रूस को 'बिना शर्त' समर्थन देने का वादा किया। लावरोव ने उत्तर कोरियाई सैनिकों के रूस के कुरस्क सीमा क्षेत्र में यूक्रेनी हमले को रोकने में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। इस बीच, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान ने उत्तर कोरिया की बढ़ती परमाणु क्षमताओं के जवाब में संयुक्त सैन्य अभ्यास तेज कर दिए हैं। हाल ही में तीनों देशों ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास अमेरिकी परमाणु बमवर्षक विमानों के साथ साझा अभ्यास किया। गौरतलब है कि रूस और उत्तर कोरिया के नेताओं के बीच हुई यह बैठक उस समय हो रही है जब उत्तर कोरिया ने हाल ही में वोन्सान शहर में एक विशाल समुद्र तटीय रिसॉर्ट खोला है, जिसमें 20,000 लोगों के रुकने की व्यवस्था है। लावरोव ने कहा कि भविष्य में अधिक रूसी पर्यटक यहां आना चाहेंगे और रूस इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करेगा। हालांकि, उत्तर कोरिया की सीमाएं अभी भी काफी हद तक बंद हैं और पश्चिमी पर्यटकों के लिए वहां जाना आसान नहीं है, जिससे पर्यटन विकास की योजना पर सवाल उठ रहे हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

मेक्सिको : सुपरमार्केट में धमाके के बाद लगी आग, 23 की मौत

1

0

मेक्सिको : सुपरमार्केट में धमाके के बाद लगी आग, 23 की मौत

मेक्सिको के सोनारा राज्य की राजधानी हर्मोसिल्लो में एक स्टोर में आग और विस्फोट की घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा गैस के रिसाव से हुआ हो सकता है।

Loading...

Nov 02, 202510:29 PM

ओडेसा में रूस का ड्रोन हमला, दो की मौत

1

0

ओडेसा में रूस का ड्रोन हमला, दो की मौत

रूस और यूक्रेन दोनों ही एक-दूसरे की ऊर्जा संरचना पर निशाना साध रहे हैं, जिससे सर्दी की शुरूआत से पहले ही आम जनता पर संकट गहराता जा रहा है। यह संघर्ष अब सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि बिजली, तेल और जीवन की बुनियादी सुविधाओं पर भी लड़ाई में बदल गया है।

Loading...

Nov 02, 202510:28 PM

 रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे कनाडा और फिलीपींस

1

0

 रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे कनाडा और फिलीपींस

कनाडा और फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता का सामना करने के लिए एक अहम रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। इस समझौते के तहत दोनों देश संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेंगे। यह कदम फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें वह चीन की सेना से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ रक्षा संबंध बढ़ा रहे हैं।  

Loading...

Nov 02, 20256:48 PM

नेपाल : कार्की ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात, पांच मार्च के आम चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

1

0

नेपाल : कार्की ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात, पांच मार्च के आम चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और सभी सात प्रांतों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की। 

Loading...

Nov 02, 20256:47 PM

आसियान बैठक :  संवाद से बनता है भरोसा, एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

1

0

आसियान बैठक :  संवाद से बनता है भरोसा, एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

कुआलालंपुर में आयोजित आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद खालिद नोरदिन ने कहा कि 15 साल से संवाद, भरोसा और एकता ही आसियान की सबसे बड़ी ताकत रही है। उन्होंने साइबर हमलों, जलवायु संकट और गाजा मानवीय त्रासदी पर भी चिंता जताई।  

Loading...

Nov 01, 20256:00 PM