खबरों के सफरनामे स्टार सुबह में आपका स्वागत है। बुलेटिन में बात बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे की... 12 राज्यों में एसआईआर-02 के शुरू होने की... बिहार में जीत के लिए हर साल 30 हजार के वादे की... किसानों को भरपूर लाइट देने पर गिरगी अफसरों पर गाज...
By: Ajay Tiwari
नमस्कार,
खबरों के सफरनामे स्टार सुबह में आपका स्वागत है। बुलेटिन में बात बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे की... 12 राज्यों में एसआईआर-02 के शुरू होने की... बिहार में जीत के लिए हर साल 30 हजार के वादे की... किसानों को भरपूर लाइट देने पर गिरगी अफसरों पर गाज...
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा और दर्दनाक रेल हादसा हो गया। बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि इसमें 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने आज से देश के नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस अभियान का मकसद है, वोटर लिस्ट को और ज्यादा सटीक, साफ और अपडेट करना ताकि आने वाले चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी या डुप्लिकेशन न रहे. इस दूसरे चरण के तहत एन्यूमरेशन यानी घर-घर जाकर सत्यापन का काम आज से शुरू हो गया है और यह 4 दिसंबर तक चलेगा. विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. भारत में हवाई यात्रियों के लिए जल्द ही एक बड़ी खबर आ सकती है। विमानन नियामक संस्था डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हवाई टिकट कैंसलेशन और रिफंड से जुड़े नियमों में बदलाव के लिए एक ड्राफ्ट जारी किया है। यह प्रस्ताव यात्रियों को 48 घंटे का 'लुक-इन' पीरियड देने की बात कहता है, जिसके तहत वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना टिकट रद्द या बदल सकते हैं। विस्तार से पढ़िए...
पटना. महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह फिर से बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार एकमुश्त महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे। विस्तार से पढ़िए...
दरभंगा. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दरभंगा के जाले में वादों की झड़ी लगा दी। शाह ने विपक्ष पर निशाना भी साधा। शाह ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों को मार दिया। पीएम मोदी ने आपरेशन सिंदूर करके आतंकवादियों का सफाया किया। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल.मध्यप्रदेश सरकार जहां एक ओर किसानों को राहत देने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनियों के कर्ताधर्ता अफसर मनमानी बिजली कटौती पर आमादा नजर आ रहे हैं। इससे सरकार की घोषणाओं और किसान हितैषी नीतियां कठघरे में नजर आ रही हैं। विस्तार से पढ़िए...
इंदौर. खजराना थाना क्षेत्र में एक 29 वर्षीय महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ तीन तलाक और निकाह हलाला के गंभीर आरोपों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के बाद पति ने उसे तलाक दिया और दोबारा साथ रखने के लिए एक रिश्तेदार से अनुबंध के तहत हलाला कराया, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और सास को हिरासत में ले लिया है। विस्तार से पढ़िए..
चलते-चलते..
एक साल में...! 50 दोस्त बनाना बहुत छोटी बात है लेकिन 50 साल तक..!! एक से ही दोस्ती निभाना बहुत बड़ी बात है।