हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 83,330 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 20 अंक की तेजी है, 25,400 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी है।
By: Arvind Mishra
Jul 04, 20252 hours ago
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 83,330 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 20 अंक की तेजी है, 25,400 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी है। बजाज फाइनेंस, एचयूएल और बीईएल चढ़े हैं। ट्रेंट, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील में गिरावट है। निफ्टी के 22 शेयरों में तेजी, 27 में गिरावट है। जबकि एक में कोई बदलाव नहीं है। रियल्टी में तेजी है। मेटल और आटो नीचे हैं। दरअसल, बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बैंक शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, बाद में बाजार में सपाट रुख देखने को मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 67.34 अंक बढ़कर 83,306.81 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 23.55 अंक बढ़कर 25,428.85 पर पहुंच गया। बाद में दोनों प्रमुख सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और वे सपाट कारोबार कर रहे थे। बीएसई बेंचमार्क 13.55 अंक गिरकर 83,221.65 पर और निफ्टी 4.15 अंक गिरकर 25,400.40 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख फायदे में दिखाई दिए। हालांकि, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,481.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। डीआईआई ने 1,333.06 करोड़ के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत गिरकर 68.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।