हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे 83,350 के स्तर पर है। निफ्टी में भी करीब 30 अंक की गिरावट है, ये 25,450 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट है।
By: Arvind Mishra
Jul 07, 20251 hour ago
मुंबई। स्टार समाचार वेब
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे 83,350 के स्तर पर है। निफ्टी में भी करीब 30 अंक की गिरावट है, ये 25,450 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट है। टेक महिंद्रा और इटरनल 1.6 प्रतिशत तक गिरे हैं। ट्रेंट, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में करीब 1 फीसदी की तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 नीचे हैं। दरअसल, बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली गिरावट देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 170.66 अंक गिरकर 83,262.23 पर खुला। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 53.75 अंक गिरकर 25,407.25 पर खुला। बीते शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.42 अंक उछलकर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 55.70 अंक बढ़कर 25,461.00 अंक पर आ गया था।
बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ खुले। जिसकी वजह 9 जुलाई की अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन से पहले सतर्कता, एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान और विदेशी पूंजी निकासी रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर जारी चिंता के बीच बाजार में अस्थिर रुझान देखने को मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 170.66 अंकों की गिरावट के साथ 83,262.23 पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 53.75 अंक गिरकर 25,407.25 पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एटरनल, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा नुकसान में रहे। हालांकि, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा था।