र सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी। खबरों का सफरनामा
By: Ajay Tiwari
Jun 29, 20251:00 AM
नमस्कार,
'स्टार सुबह'... (29 जून 2025) हर सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी। खबरों का सफरनामा शुरू करने से पहले यह जरूर कहूंगा... हर सुबह एक खाली स्लेट की तरह है, जिस पर हम जो चाहे वह लिख सकते हैं, लेकिन जो हमारे आसपास घट रहा होता है, उससे केवल रू-ब-रू हो सकते हैं..
नई दिल्ली. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 1976 में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत जोड़े गए 'समाजवादी', 'धर्मनिरपेक्ष' और 'अखंडता' जैसे शब्दों को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को इन शब्दों को 'नासूर' करार देते हुए कहा कि किसी भी संविधान की प्रस्तावना उसकी आत्मा होती है और यह अपरिवर्तनीय होती है। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख नियुक्त किया है। वह रवि सिन्हा का स्थान लेंगे, जिनका वर्तमान कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। पराग जैन 1 जुलाई, 2025 से दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए यह पदभार ग्रहण करेंगे। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली. एयरपोर्ट सर्विस मैनेजमेंट फर्म एअर इंडिया सैट्स सर्विसेज (एआईएसएटीएस) ने अहमदाबाद प्लेन हादसे के कुछ दिन बाद आॅफिस में जश्न मनाने वाले वीडियो पर खेद जताया है। कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और चार अफसरों को तत्काल बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, एआईएसएटीएस, एअर इंडिया और सिंगापुर की एसएटीएस लिमिटेड की ग्राउंड हैंडलिंग जॉइंट वेंचर कंपनी है। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आचार्य विद्यानंद महाराज के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को धर्म चक्रवर्ती की उपाधि से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने आचार्य विद्यानंद की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके शताब्दी समारोह के दौरान डाक टिकट और सिक्के जारी किए। विस्तार से पढ़िए...
सागर, मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन को लोकायुक्त की टीम ने ₹50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि जैन अपनी सेवानिवृत्ति से ठीक एक दिन पहले, यानी 30 जून को रिटायर होने वाले थे। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोक नगर जिले के मुंगावली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर उसी युवक ने दर्ज कराई है, जो दो दिन पहले जीतू पटवारी से मिला था। अब युवक ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी के कहने पर ही सरपंच के पति और बेटे पर गंदगी खिलाने और मारपीट होने का आरोप लगाया था। बदले में मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद देने का वादा किया गया था। विस्तार से पढ़िए..
चलते-चलते...
भरोसे और भ्रम में ज़्यादा फ़र्क नहीं होता, ये दोनों कभी भी टूट सकते हैं साहब...✍️