घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को नकरात्मक रुख के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गिरकर 80000 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी फिसल गया।
By: Arvind Mishra
घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को नकरात्मक रुख के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गिरकर 80000 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी फिसल गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 87.95 पर आ गया। दरअसल, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 80,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है, ये 24,600 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी और 22 में गिरावट है। इंफोसिस, अडाणी पोर्ट्स और इएछ के शेयरों में करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट है। एसबीआई, एक्सिस बैंक और एयरटेल में मामूली तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 में तेजी और 34 में गिरावट है। एनएसई के सभी सेक्टर्स में गिरावट है। आॅयल एंड गैस, रियल्टी,आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे हैं।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.63 प्रतिशत नीचे 40,544 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.07 फीसदी ऊपर 3,181 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12 फीसदी ऊपर 24,763 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.53 फीसदी चढ़कर 3,602 पर कारोबार कर रहा है।