देशभर में जमकर बारिश हुई। राजस्थान में इस मानसून सीजन, जुलाई में 285 मीमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 70 साल में सबसे ज्यादा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। राज्य के गुना, शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं।
By: Arvind Mishra
राजस्थान में 70 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर भूस्खलन
एमपी में सामान्य से 59 फीसदी ज्यादा बारिश
हिमाचल के पंडोह बांध के पास लैंडस्लाइड के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है।
नई दिल्ली/भोपाल। स्टार समाचार वेब
देशभर में जमकर बारिश हुई। राजस्थान में इस मानसून सीजन, जुलाई में 285 मीमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 70 साल में सबसे ज्यादा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। राज्य के गुना, शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। गुना में बीते तीन से लगातार तेज बारिश जारी है। यहां अब तक 150 लोगों को बचाया गया है। 2 लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में 1 जून से अब तक 28 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 59 प्रतिशत ज्यादा है। जुलाई में औसतन साढ़े 12 इंच के मुकाबले 21 इंच बारिश हुई है। राज्य के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, सागर, रीवा-शहडोल के अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में 27.91 प्रतिशत बारिश हुई। शहर की सड़कों पर कई बार पानी भर गया। जम्मू से अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी स्थगित कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाहर से आए तीर्थयात्रियों को मौसम की स्थिति देखने के बाद पहलगाम और बालटाल बेस कैंप में जाने के लिए हाई सिक्योरिटी वाले भगवती नगर बेस कैंप में ठहराया गया है। यह दूसरी बार है जब जम्मू से यात्रा स्थगित की गई है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में पंडोह बांध के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुई। इससे हाईवे बंद हो गया है। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि कल रात से लगातार बारिश हो रही है। इसी के कारण लैंडस्लाइड हुई है। अधिकारी मौके पर हैं और मलबा हटाने का काम जारी है।
मौसम विभाग ने असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दावा किया जा रहा है कि अगस्त-सितंबर में देश के ज्यादातर राज्यों में सामान्य से करीब 6 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है।
राजस्थान के धौलपुर में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे एक मिनी ट्रक के साथ ड्राइवर-क्लीनर पार्वती नदी में बह गए। घटना मनियां थाना इलाके के रानोली रपट की है। यहां सड़क के आर-पार नदी बह रही है। एक मिनी ट्रक ने तेज बहाव के बीच सड़क पार करने की कोशिश की। लेकिन, ट्रक पानी के साथ बह गया। उसके साथ ड्राइवर और क्लीनर भी डूब गए।