अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण की गलत एडिटिंग के मामले में बीबीसी पर मुकदमा करने की धमकी दी थी। बीबीसी की ओर से इस मामले में पहले ही माफी मांग ली गई थी। हालांकि, बीबीसी ने मानहानि के आधार पर किसी भी प्रकार का हर्जाना देने से मना कर दिया था।
By: Sandeep malviya
Nov 22, 20255:46 PM
लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की गलत एडिटिंग का मामला ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है। इस विवाद पर बीबीसी के महानिदेशक और समाचार प्रमुख के इस्तीफे के बाद अब भारतीय मूल के टेक सेक्टर के निवेशक शुमीत बनर्जी ने भी प्रशासन से जुड़े मुद्दों को लेकर बीबीसी के गैर-कार्यकारी बोर्ड सदस्य के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ट्रंप के भाषण की गलत एडिटिंग के विवाद के बाद से ही बीबीसी में काफी उथल-पुथल मची हुई है। बीबीसीको दिए अपने इस्तीफे में शुमीत बनर्जी ने कहा कि महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबोरा टर्नेस के जाने से पहले की घटनाओं के बारे में उनसे सलाह नहीं ली गई।
बीबीसी बोला- दिसंबर में खत्म होना था कार्यकाल
वहीं, बीबीसी ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा, "शुमीत बनर्जी ने बीबीसी बोर्ड को अपने इस्तीफे की सूचना दे दी है।" बीबीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक बनर्जी का बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यकाल दिसंबर के आखिरी में खत्म होने वाला था। बीबीसी अब उनकी जगह पर नए निदेशक की तलाश में जुट गई है।
बीबीसी ने मांगी माफी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण की गलत एडिटिंग के मामले में बीबीसी पर मुकदमा करने की धमकी दी थी। बीबीसी की ओर से इस मामले में पहले ही माफी मांग ली गई थी। हालांकि, बीबीसी ने मानहानि के आधार पर किसी भी प्रकार का हजार्ना देने से मना कर दिया था।
हाउस आफ कॉमन्स में सबूत पेश करेगी बीबीसी
डोनाल्ड ट्रंप के 6 जनवरी 2021 की भाषण क्लिप में की गई 'भ्रामक एडिटिंग' को लेकर ही बीबीसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की खींचतान जारी है। इस बीच बीबीसी के बोर्ड के चेयरमैन समीर शाह और बोर्ड के दो सदस्य सर रॉबी गिब और कैरोलीन थॉमसन आगामी सोमवार की दोपहर को हाउस आॅफ कॉमन्स में सांसदों की संस्कृति, मीडिया और खेल समिति के सामने सबूत पेश करने वाले हैं।