×

हम भारत पर टैरिफ का समर्थन नहीं करते :  डॉन फैरेल 

आस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करते हुए भारत पर लगाए गए आयात शुल्क का विरोध किया है और भारत का समर्थन किया है। 

By: Sandeep malviya

Aug 28, 202510:41 PM

view1

view0

हम भारत पर टैरिफ का समर्थन नहीं करते :  डॉन फैरेल 

सिडनी। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद आस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने भारत का समर्थन किया है और अपने देश की 'मुक्त और निष्पक्ष व्यापार' के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया है।  उन्होंने कहा, हम एक ऐसे देश हैं जो मुक्त और निष्पक्ष व्यापार में विश्वास करते हैं। हमारा मानना है कि समृद्धि सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका मुक्त, निष्पक्ष और खुला व्यापार जारी रखना है। हम आस्ट्रेलिया या भारत पर टैरिफ लगाने का समर्थन नहीं करते। उन्होंने जोर देकर कहा, संरक्षणवाद कोई रास्ता नहीं है। यह मुक्त और निष्पक्ष व्यापार है।

आस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब आस्ट्रेलिया और भारत व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते आॅस्ट्रेलिया ने अपने शीर्ष वातार्कार को दोनों देशों के बीच सार्थक चर्चा के लिए नई दिल्ली भेजा था। फैरेल ने कहा, हमने सप्ताह भर चचार्एं कीं और पीयूष गोयल के साथ मेरी दो जूम कॉल हुईं। 

डॉन फैरेल ने कहा कि आस्ट्रेलिया और भारत के बीच सद्भावना साथ ही वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां, जहां मुक्त और निष्पक्ष व्यापार का मार्ग प्रशस्त करेंगे। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पहले से ही आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता है। जिस पर अप्रैल, 2022 में हस्ताक्षर किए गए थे। यह आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने, विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर शुल्क समाप्त करने और सेवा बाजारों को खोलने के लिए एक अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते के रूप में कार्य करता है।

आस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री ने कहा, हम और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। मेरा उद्देश्य व्यापार बढ़ाना और मजबूत सामुदायिक संबंध बनाना है। यही निश्चित रूप से गोयल के लिए संदेश है। व्यापार के अलावा, आस्ट्रेलिया भारत में निवेश बढ़ाने का इच्छुक है और इसे जीवन स्तर में सुधार के साथ एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में मान्यता देता है। फैरेल ने कहा, "हम भारत जैसे देशों के साथ काम करना चाहते हैं। हमें भारत में अपार अवसर दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान सरकार की नीतियों की बदौलत, जीवन स्तर में सुधार हो रहा है... हमें आस्ट्रेलिया के लिए शानदार अवसर दिखाई दे रहे हैं। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

अफगानिस्तान में भूकंप... 500 लोगों की मौत...मचा हाहाकार

1

0

अफगानिस्तान में भूकंप... 500 लोगों की मौत...मचा हाहाकार

अफगानिस्तान के नंगरहार और कुनार प्रांत में आए भूकंप की वजह से 509 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हैं। यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप जलालाबाद शहर से करीब 17 मील की दूरी पर आया। अगर जलालाबाद की बात करें तो यहां की आबादी करीब दो लाख है।

Loading...

Sep 01, 202511:10 AM

यमन में इस्राइल ने किया हवाई हमला, हूती विद्रोही सरकार के प्रधानमंत्री की मौत

1

0

यमन में इस्राइल ने किया हवाई हमला, हूती विद्रोही सरकार के प्रधानमंत्री की मौत

हूती विद्रोहियों ने कहा कि अल-रहावी अगस्त 2024 से हूती नेतृत्व वाली सरकार के प्रधानमंत्री थे। उनको अन्य मंत्रियों के साथ सरकार की पिछले वर्ष की गतिविधियों और प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित नियमित कार्यशाला के दौरान निशाना बनाया गया।

Loading...

Aug 30, 202510:58 PM

मोदी-जिनपिंग-पुतिन देंगे पूरी दुनिया को संदेश

1

0

मोदी-जिनपिंग-पुतिन देंगे पूरी दुनिया को संदेश

वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों को भरोसा है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह तक अच्छी खबर आएगी। एक वरिष्ठ राजनयिक का कहना है कि अमेरिका भारत को इस तरह से नहीं छोड़ सकता। इसलिए जल्दबाजी में नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं है।

Loading...

Aug 30, 202510:57 PM

पीएम नरेंद्र मोदी को जापान में भेंट की गई दारुमा डॉल

1

0

पीएम नरेंद्र मोदी को जापान में भेंट की गई दारुमा डॉल

पीएम मोदी भारत और जापान के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर सुबह टोक्यो पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिनजान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सेशी हिरोसे ने एक दारुमा डॉल भेंट की।

Loading...

Aug 29, 202510:31 PM

 बांग्लादेश :'इतिहास का सबसे कठिन चुनाव होगा'  

1

0

 बांग्लादेश :'इतिहास का सबसे कठिन चुनाव होगा'  

मुख्य चुनाव आयुक्त ए.एम.एम. नसीरुद्दीन ने अधिकारियों से पूरी पेशेवर निष्पक्षता बरतने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी सूचनाओं के प्रसार व संभावित कानून-व्यवस्था संकट से निपटने की तैयारी करने को कहा है। वहीं विश्लेषकों का कहना है कि आवामी लीग की गैर-मौजूदगी में चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं।

Loading...

Aug 29, 202510:29 PM