भोपाल में मंगलवार को 25 इलाकों में मेंटेनेंस के कारण 2 से 6 घंटे की बिजली कटौती होगी। नदीम रोड, बरखेड़ी, इब्राहिमपुरा, सुमित्रा विहार, विनीत कुंज और हमीदिया रोड के प्रभावित क्षेत्रों की पूरी सूची और समय जानें।
By: Ajay Tiwari
Nov 17, 20256:09 PM
भोपाल शहर के लगभग 25 इलाकों में मंगलवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह कटौती बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे आवश्यक मेंटेनेंस (रखरखाव) कार्य के कारण होगी, जिसका असर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में 2 से 6 घंटे के लिए पड़ सकता है।
बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले प्रमुख इलाकों में हमीदिया रोड, न्यू कबाड़-खाना, बरखेड़ी, विनीत कुंज, गुजराती कॉलोनी, बड़वई, सुमित्रा विहार, और इब्राहिमपुरा शामिल हैं। निवासियों को सलाह दी गई है कि वे बिजली से संबंधित अपने सभी ज़रूरी काम पहले से निपटा लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक: नदीम रोड, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: न्यू कबाड़-खाना, हमीदिया रोड, शिवालिक, एमएलए रेस्ट हाउस, अल्पना टॉकीज के पास।
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक: विनीत कुंज B सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक: बरखेड़ी-कलां और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक: तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरच्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीम ग्लोरी, लोट्स फेस-1 और आसपास के क्षेत्र।
दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक: बड़वई-कलां, विष्णु हाइटेक सिटी, सुमित्रा विहार, वरुण सोसायटी और आसपास के क्षेत्र।