भोपाल के शाहपुरा इलाके में रिटायर्ड बैंक मैनेजर दयाराम देशमुख के साथ खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर 68 लाख रुपये की ठगी। स्टेट साइबर सेल में मामला दर्ज।
By: Ajay Tiwari
Nov 20, 20254:33 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
भोपाल के शाहपुरा इलाके में रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर दयाराम देशमुख के साथ साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को भोपाल पुलिस का अधिकारी बताकर मैनेजर को 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा और उनसे करीब 68 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित के बेटे, पीयूष देशमुख, के अनुसार, उनके पिता (रिटायर्ड बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर) को सोमवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और उन्हें उनके कार्यकाल के दौरान हुए चार करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी।
धमकी से घबराए दयाराम देशमुख को आरोपियों ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्हें एक कमरे में 'डिजिटल अरेस्ट' में रहने को कहा गया। ठगों ने मैनेजर के मोबाइल में सिग्नल ऐप डाउनलोड करवाया और वीडियो कॉल के माध्यम से पूछताछ शुरू की। इस पूरी घटना को असली दिखाने के लिए पूछताछ करने वाला व्यक्ति वर्दी पहने हुए एक पुलिस कार्यालय जैसी जगह पर बैठा था। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि यदि वे जांच में सहयोग करते हैं तो उन्हें बचा लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सुरक्षा राशि के रूप में मोटी रकम उनके बताए खातों में ट्रांसफर करने को कहा।
रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की
पीड़ित मैनेजर और उनकी पत्नी ने ठगों के झांसे में आकर अगले ही दिन, मंगलवार को बैंक पहुँचकर पाँच अलग-अलग एफडी (FDOs) से करीब 68 लाख रुपए आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। रकम ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने उन्हें बताया कि अब खतरा टल गया है, लेकिन जाँच पूरी होने तक इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं देनी है। जब यह पूरा मामला उनके बेटे के संज्ञान में आया, तो वह तुरंत पिता को लेकर स्टेट साइबर कार्यालय पहुँचे और गुरुवार को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।