भोपाल में शनिवार (31 जनवरी) को मेंटेनेंस कार्य के कारण रोहित नगर, ललिता नगर और गोविंदपुरा समेत 35 से अधिक इलाकों में 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। देखें अपने इलाके का समय।
By: Ajay Tiwari
Jan 30, 20266:55 PM
भोपाल | स्टार समाचार वेब
राजधानी भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए शनिवार का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। बिजली कंपनी द्वारा मानसून पूर्व मेंटेनेंस और आवश्यक सुधार कार्यों के चलते शहर के 35 से अधिक प्रमुख इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी। शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में 4 से लेकर 7 घंटे तक की बिजली कटौती (Power Cut) की जाएगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, रोहित नगर, ललिता नगर, बैरसिया रोड और गोविंदपुरा जैसे व्यस्त इलाकों में काम किया जाना है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने बिजली से जुड़े जरूरी काम (जैसे पानी भरना, चार्जिंग आदि) समय रहते निपटा लें।
इलाके: कमला नगर, ख्वाजा कॉलोनी, राजीव नगर ए-सेक्टर, अहिंसा विहार, वर्धमान ग्रीन सिटी, झील नगर, गीत बंगलो, भवानी धाम फेस-2, भवानी कैम्पस एवं आसपास के क्षेत्र।
इलाके: बैरसिया रोड, बाफना कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, टीला, नगर निगम कॉलोनी, कांग्रेस नगर, गंगौर की बावड़ी।
बैरागढ़: संतजी की कुटिया, जैन मंदिर रोड एवं आसपास के क्षेत्र।
इलाके: रोहित नगर, उमा विहार, कटियार मार्केट, अब्बास नगर, समृद्धि परिसर, ललिता नगर, अंकित परिसर, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
इलाके: बीडीए कॉलोनी ई-सेक्टर, सलैया, सनखेड़ी एवं आसपास के क्षेत्र।
इलाके: गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्र।
बिजली कटौती शुरू होने से पहले ही पानी की मोटर चलाकर टंकियां भर लें।
इन्वर्टर और मोबाइल जैसे जरूरी उपकरणों को पहले ही फुल चार्ज रखें।
औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोग अपने उत्पादन का शेड्यूल बिजली कटौती के अनुसार तय करें।