भोपाल में गुरुवार को 25 से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस के कारण 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखेगी। बरखेड़ी, दानिशकुंज, बाग सेवनिया और लहारपुर जैसे प्रमुख इलाके प्रभावित होंगे। कटौती का समय और पूरी सूची जानने के लिए खबर पढ़ें और ज़रूरी काम पहले निपटा लें।
By: Ajay Tiwari
Nov 05, 20257:36 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
भोपाल के निवासियों को गुरुवार को बिजली कटौती के लिए तैयार रहना होगा। बिजली वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस और आवश्यक सुधार कार्यों के चलते शहर के 25 से अधिक क्षेत्रों में 4 से 6 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।
कंपनी के अनुसार, यह मेंटेनेंस कार्य सुचारू और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बेहद ज़रूरी है। ऐसे में, नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बिजली से संबंधित सभी आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
कटौती से प्रभावित होने वाले प्रमुख इलाकों में बरखेड़ी, शारदा विहार, दानिशकुंज, फाइन कैम्पस, बाग सेवनिया, लहारपुर, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी सहित कई बड़े रिहायशी क्षेत्र शामिल हैं।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (4 घंटे): डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, शारदा विहार, केरवा गेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक (6 घंटे): रिदम पार्क कॉलोनी, दीपड़ी तिराहा, वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी, दानिशकुंज-1 और 2, फाइन कैम्पस, हरे कृष्ण होम्स एवं आस-पास के क्षेत्र। इसके अलावा, अरविंद विहार, लहारपुर, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, द्वारिका परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में भी इसी दौरान बिजली बंद रहेगी।
दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक (3 घंटे): अरविंद विहार, रामेश्वरम, बागसेवनिया, पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, महेष्मती, गायत्री विहार, ऋषिकेश विहार और आस-पास के इलाके।