जहांगीराबाद, भोपाल में वरिष्ठ एडवोकेट शिवकुमार वर्मा ने अज्ञात कॉल से मिली धमकी के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में दिल्ली की आतंकी साजिश से नाम जोड़ने और गिरफ्तारी की धमकी का जिक्र है। पुलिस ने साइबर ठगी की आशंका पर जांच शुरू की।
By: Ajay Tiwari
Nov 26, 20255:03 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
शहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ सोमवार को एक वरिष्ठ एडवोकेट शिवकुमार वर्मा (68) ने अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरखेड़ी निवासी वर्मा वर्तमान में वकालत का काम कर रहे थे। मंगलवार रात लगभग 7:30 बजे यह घटना हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला क्या है
जहांगीराबाद पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसने इस मामले को एक सनसनीखेज मोड़ दिया है। नोट के अनुसार, वर्मा को हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन कॉल आया था। फोन करने वाले ने उन्हें धमकी दी कि उनका नाम दिल्ली में लाल किले के पास हुई एक आतंकी साजिश में शामिल है। कॉल में यह भी कहा गया था कि उनके बैंक खाते का उपयोग फंडिंग के लिए किया गया है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सुसाइट नोट
कॉल के बाद से तनाव में थे
इस धमकी भरे कॉल के बाद से वर्मा गहरे तनाव में थे। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि अज्ञात जालसाज उन्हें आतंकी साजिश में फंसाने की धमकी देकर उनसे साइबर ठगी (Extortion/Scam) करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, वकील ने डर और तनाव के कारण अपनी जान दे दी। बुधवार को उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर गहन जाँच शुरू कर दी है ताकि कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति और धमकी के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।