मैहर मंदिर में बम ब्लास्ट का फर्जी एआई वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने का प्रयास। पुलिस ने आरोपी को सीधी से किया गिरफ्तार। एसपी ने दी चेतावनी—भ्रामक वीडियो बनाना गंभीर अपराध है।
By: Star News
Jul 19, 20254:10 PM
सतना, स्टार समाचार वेब
त्रिकूट वासिनी मां शारदा के मंदिर मैहर में आतंकवादियों के द्वारा बम ब्लास्ट किए जाने का फर्जी वीडियो शुक्रवार को सामने आया। एक बारगी तो वीडियो को देख लोग दहशत में आ गए। गौर से देखने पर हकीकत सामने आई कि वीडियो सही नहीं है, बल्कि इसे एआई तकनीकी के जरिए तैयार किया गया है। बम विस्फोट के फर्जी वीडियो के वायरल होेने के मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी मैहर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। एनीमेटेड वीडियो बनाकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने सीधी जिले से धर दबोचा। इस संबंध में सीएसपी मैहर महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया में मैहर मंदिर में ब्लास्ट होने का वीडियो सामने आया। उक्त वीडियो दीपांशु भाई नाम के युवक के इस्टाग्राम आईडी और सुखीलाल के फेसबुक एकाउंट से अपलोड किया गया है, यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। एआई तकनीक के जरिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालकर सनसनी फैलाई गई है। बताया गया कि एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर बम विस्फोट का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया एकाउंट में अपलोड करने वाले आरोपी के विरुद्ध मैहर कोतवाली में धारा 192, 299, 353 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर शाम सीधी जिले के मझौली से बम विस्फोट का फर्जी वीडियो बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को मैहर लाकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में एसपी मैहर श्री अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया में चर्चित होने के लिए इस तरह के झूठे और भ्रामक वीडियो न बनाएं जिससे आमजन में भ्रम उत्पन्न हो। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो व अन्य संदेशों को शेयर करने के पहले उसकी सत्यता की पुष्टि पहले करें। झूठे और भ्रामक वीडियो बनाना और उसे साझा करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।