पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना सहित बेटी और बहू पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे अकील अख्तर (35) की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अकील की मौत 16 अक्टूबर की देर रात हुई थी, जिसे शुरू में परिवार ने दवाओं के ओवरडोज से हुई बताया था।
By: Ajay Tiwari
Oct 21, 20255 hours ago
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना सहित बेटी और बहू पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे अकील अख्तर (35) की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अकील की मौत 16 अक्टूबर की देर रात हुई थी, जिसे शुरू में परिवार ने दवाओं के ओवरडोज से हुई बताया था। हालांकि, अकील का 27 अगस्त 2025 का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का खुलासा किया था। वीडियो में अकील ने आरोप लगाया था कि अवैध संबंधों का पता चलने के बाद उसका पूरा परिवार (माता, पिता, और बहन) उसकी हत्या करने या उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहा था। अकील के एक पहचान वाले शमशुद्दीन की शिकायत पर, जिसमें वीडियो को मुख्य आधार बनाया गया, पंचकूला पुलिस ने 20 अक्टूबर की देर रात FIR दर्ज कर ली है और जांच के लिए ACP रैंक के अधिकारी की अगुवाई में SIT गठित की है।
पंजाब के राजनीतिक और पुलिस हलकों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी तथा पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के खिलाफ बेटे अकील अख्तर की हत्या के आरोप में पंचकूला में FIR दर्ज की गई है। इस मामले में उनकी बेटी और बहू को भी आरोपी बनाया गया है। 35 वर्षीय अकील, जो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत करते थे, की मौत 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में हुई थी।
मौत से पहले का वीडियो बना FIR का आधार
परिवार ने अकील की मौत का कारण 'दवाओं का ओवरडोज' बताया था, लेकिन उनकी मौत के बाद एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 27 अगस्त 2025 को पोस्ट किए गए इस 16 मिनट 11 सेकंड के वीडियो में अकील ने अपने ही पिता, पूर्व DGP मुस्तफा, और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया था। अकील ने दावा किया कि उसने डेढ़ साल पहले, शादी के एक साल बाद 2018 में, अपने पिता और पत्नी को ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया था। उसने यह भी कहा कि "पत्नी मेरी थी, लेकिन शादी जैसे डैड से की हो।"
परिवार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
वीडियो में, अकील ने खुलासा किया था कि इस जानकारी के बाद पूरा परिवार—उसकी मां (रजिया सुल्ताना), पिता (मुस्तफा) और बहन—उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे या उसे झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे थे। उसने खुद को मानसिक दबाव में बताया और अपनी जान को खतरा होने का संदेह जताया। अकील ने पुलिस द्वारा उसे अवैध रूप से हिरासत में लेने और रिहेब सेंटर में जबरन रखने का भी आरोप लगाया था, जहां बिना डॉक्टर को दिखाए पागलों वाली दवाइयां खिलाई गईं।
पुलिस द्वारा SIT गठित
अकील की संदिग्ध मौत के बाद, उनके एक पहचान वाले शमशुद्दीन ने 17 अक्टूबर को पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपकर वीडियो के आधार पर मामले की गहन जांच की मांग की। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए, पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने में सोमवार, 20 अक्टूबर की देर रात, मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 61 (साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि इस संवेदनशील मामले की जांच एक ACP रैंक के अधिकारी की अगुआई वाली विशेष जांच दल (SIT) द्वारा की जाएगी। पुलिस अकील द्वारा वीडियो में उल्लेखित डायरी (जिसमें सुसाइड नोट होने की बात कही गई थी) को तलाश रही है।
मामले के चार मुख्य बिंदु
FIR और आरोपी: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना (पूर्व मंत्री), बेटी और बहू पर बेटे अकील अख्तर की हत्या (धारा BNS 103/61) का केस पंचकूला में दर्ज किया गया।
मौत और विवाद का कारण: अकील अख्तर की मौत 16 अक्टूबर को हुई। FIR का आधार उनका 27 अगस्त का वीडियो है, जिसमें उन्होंने पिता और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का खुलासा किया और परिवार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
वीडियो में लगे आरोप: अकील ने दावा किया कि परिवार उसे झूठे केसों में फंसाने, उसे रिहेब सेंटर में जबरन रखने और बिना जांच के 'पागलों वाली दवाइयां' खिलाने की कोशिश कर रहा था, और उसकी जान को खतरा था।
पुलिस कार्रवाई: अकील के पहचान वाले शमशुद्दीन की शिकायत पर FIR हुई। पंचकूला पुलिस ने मामले की गहन और निष्पक्ष जांच के लिए ACP स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।