अश्विन कुमार निर्देशित 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को छूने की तैयारी कर ली है और यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेशन फिल्म बन गई है।
By: Ajay Tiwari
Aug 03, 20256:45 PM
स्टार समाचार वेब. एंटरटेंमेंट डेस्क
'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं, माना जा रहा है फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ हो जाएगा। अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेशन फिल्म का रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लिया है और अब बहुत जल्द इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को भी मात देने वाली है.
'महावतार नरसिम्हा' ने इन 10 दिनों में किस दिन कितनी कमाई की है, ये सारी जानकारी आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और आज की कमाई से जुड़ा आंकड़ा 6:20 बजे तक का है और फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
इस फिल्म ने आज पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई की है. इसके अलावा इसने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. ये फिल्में हैं...
'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर अब रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत कर दी है. फिल्म बहुत जल्द 'जाट' का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है जिसने सैक्निल्क के मुताबिक 88.72 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद धनुष की फिल्म 'कुबेरा' (90.9 करोड़ रुपये), डाकू महाराज (91.23 करोड़) और फिर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (92.73 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड भी अब खतरे में आ चुके हैं.
अश्मिन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 9 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 83 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसमें आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये तो 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. यानी फिल्म वर्ल्डवाइड तो 100 करोड़ी बन चुकी है और अब इंडिया में भी इसे 100 करोड़ी बनते देखा जा रहा है.