×

एमपी पीएचक्यू में 15 लाख का फर्जी बिल घोटाला: तीन अधिकारी फरार, पहले भी हड़पे थे ₹76 लाख

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (MP PHQ) की मेडिकल शाखा के ASI हर्ष वानखेड़े, सूबेदार नीरज कुमार और हेड कॉन्स्टेबल राजपाल ठाकुर ने ₹15 लाख के फर्जी मेडिकल बिल पास कराकर सरकारी राशि हड़पी। पीटीआरआई कर्मचारियों के नाम पर घोटाला, तीनों आरोपी फरार।

By: Ajay Tiwari

Oct 16, 20256:09 PM

view12

view0

एमपी पीएचक्यू में 15 लाख का फर्जी बिल घोटाला: तीन अधिकारी फरार, पहले भी हड़पे थे ₹76 लाख

हाइलाइट्स
  • एमपी पीएचक्यू में फर्जी बिल घोटाला
  • मेडिकल शाखा में सामने आया मामला
  • मामला दर्ज होने के बाद तीन फरार
भोपाल: स्टार समाचार वेब. 
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (MP PHQ) की मेडिकल शाखा में फर्जी बिलों के माध्यम से ₹15 लाख की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस घोटाले को अंजाम देने वाले तीन पुलिसकर्मी – प्रभारी एएसआई हर्ष वानखेड़े, कैशियर सूबेदार नीरज कुमार, और सहायक स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल राजपाल ठाकुर – के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही तीनों फरार हो गए हैं।यह धोखाधड़ी पीटीआरआई (पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट) के 25 कर्मचारियों के नाम पर फर्जी मेडिकल बिल लगाकर की गई।

फर्जीवाड़े का तरीका
टीआई सीबी राठौर ने जानकारी दी कि पीटीआरआई के कर्मचारियों ने फरवरी 2025 में सीनियर अफसरों को इस मामले की जानकारी दी थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी हर्ष वानखेड़े, नीरज कुमार और राजपाल ठाकुर ने वर्ष 2023 से जुलाई 2025 के बीच फर्जी मेडिकल बिल पास कराकर सरकारी राशि को अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिया था।जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले पीटीआरआई कर्मचारियों के नाम से मेडिकल बिल पास कराते थे। बिल की राशि नियमानुसार कर्मचारियों के खातों में जमा होती थी। इसके बाद आरोपी नीरज कुमार, कर्मचारी को फोन करके झांसा देता था कि यह राशि 'मेडिकल शाखा की गलती से' उनके खाते में जमा हो गई है। यह कहकर वह कर्मचारियों को डराकर या बहलाकर वह रकम अपने खाते में वापस ट्रांसफर करवा लेता था। जब कई कर्मचारियों को इस तरह के कॉल आए, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने सीनियर अधिकारियों से शिकायत की।डीएसपी ओपी मिश्रा के प्रतिवेदन के आधार पर, बुधवार को जहांगीराबाद पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज़ (Forgery) और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। यह भी बताया गया है कि इन तीनों आरोपियों को फरवरी महीने में ही निलंबित कर दिया गया था। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

₹76 लाख का पहले भी हुआ घोटाला
यह पहली बार नहीं है जब ये तीनों आरोपी धोखाधड़ी में शामिल पाए गए हैं। इसी साल फरवरी महीने में भी इनके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई थी। पीएचक्यू की गोपनीय जांच में खुलासा हुआ था कि लेखा शाखा में कार्यरत रहने के दौरान, इन तीनों पुलिसकर्मियों ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार करके ₹76 लाख की धोखाधड़ी की थी।तब, तीनों ने अपने और परिजनों के नाम पर फर्जी मेडिकल बिल तैयार करवाए और भुगतान करा लिया था। इस वारदात का खुलासा ट्रेजरी से मिले इनपुट और बाद की जांच से हुआ था। उस समय, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

COMMENTS (0)

RELATED POST

 लोकसभा...मध्यप्रदेश में भारतीय सेना की जमीन पर अतिक्रमण

 लोकसभा...मध्यप्रदेश में भारतीय सेना की जमीन पर अतिक्रमण

केंद्र सरकार ने लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान दावा किया कि देश भर में 18 लाख एकड़ जमीन रक्षा भूमि है, जिसमें से 11,152 एकड़ पर अतिक्रमण है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Loading...

Dec 16, 20251:19 PM

रेड:  दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रेड: दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रीवा जिले के मझिगवां में प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यापारी के दुकान और घर से 2200 बोरियां धान व कोदौ जब्त की गईं। बिना जमीन और लाइसेंस के अवैध भंडारण कर उपार्जन केंद्रों में बेचने की तैयारी का खुलासा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:59 PM

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय में गायनी ओटी में ऑपरेशन के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। अधूरे ऑपरेशन में महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन नवजात को ओटी में ही छोड़ दिया गया, जिससे वह आग में जल गया। एक्सपायरी फायर उपकरण और शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल की गंभीर लापरवाही उजागर की है।

Loading...

Dec 15, 20253:55 PM

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा जिले के डभौरा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 400 डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है, जो ट्रेन से लाई गई थी।

Loading...

Dec 15, 20253:51 PM

वर्दी और पद के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने सगरा थाना प्रभारी से जुड़े प्रकरण में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब

वर्दी और पद के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने सगरा थाना प्रभारी से जुड़े प्रकरण में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब

रीवा जिले के सगरा थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए थाना परिसर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब की है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:47 PM